ETV Bharat / state

दरभंगा: आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के दौरान लाभुकों ने सेविका पर लगाया अनियमितता का आरोप

जिले के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 पर लगातार आ रही अनियमितता की शिकायत पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई.

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:53 PM IST

Darbhanga
Darbhanga

दरभंगा: जिले के बेनीपुर प्रखंड के शिवराम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 पर लगातार आ रही अनियमितता की शिकायत पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई. इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जांच का निर्देश दिया था. इसको लेकर पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने शुक्रवार को केंद्र कि जांच की.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार बाल विकास को लेकर कई योजनाएं चला रही है. लेकिन इनका लाभ जरूरतमंदों तक सही से नहीं पहुंच पाता है. इस वजह से लोगों को योजनाओं का लाभ पूरा नहीं मिल पाता है. बेनीपुर प्रखंड के शिवराम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 के विरुद्ध कई लाभुकों ने आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध शिकायत की. स्थानीय लोगों ने पोषाहार का अनाज और दूसरे सामान में हमेशा कटौती की शिकायत की थी.

जांच करती पर्यवेक्षिका
जांच करती पर्यवेक्षिका

लोगों ने दर्ज की शिकायत
स्थानीय जयप्रकाश झा ने बताया कि इस केंद्र पर छह महीने में पोषाहार का अनाज बेहद कम मात्रा में बांटा जाता है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पर्यवेक्षिका जांच के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि दर्जनों महिलाओं ने पर्यवेक्षिका के समक्ष सेविका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पर्यवेक्षिका ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कार्रवाई का आश्वासन
पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने बताया कि सीडीपीओ के निर्देश पर शिवराम गांव के केंद्र संख्या 153 की जांच की गई है. लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बाद में केंद्र का स्थल निरीक्षण किया जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा: जिले के बेनीपुर प्रखंड के शिवराम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 पर लगातार आ रही अनियमितता की शिकायत पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई. इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जांच का निर्देश दिया था. इसको लेकर पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने शुक्रवार को केंद्र कि जांच की.

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार बाल विकास को लेकर कई योजनाएं चला रही है. लेकिन इनका लाभ जरूरतमंदों तक सही से नहीं पहुंच पाता है. इस वजह से लोगों को योजनाओं का लाभ पूरा नहीं मिल पाता है. बेनीपुर प्रखंड के शिवराम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 153 के विरुद्ध कई लाभुकों ने आंगनबाड़ी सेविका के विरुद्ध शिकायत की. स्थानीय लोगों ने पोषाहार का अनाज और दूसरे सामान में हमेशा कटौती की शिकायत की थी.

जांच करती पर्यवेक्षिका
जांच करती पर्यवेक्षिका

लोगों ने दर्ज की शिकायत
स्थानीय जयप्रकाश झा ने बताया कि इस केंद्र पर छह महीने में पोषाहार का अनाज बेहद कम मात्रा में बांटा जाता है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पर्यवेक्षिका जांच के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि दर्जनों महिलाओं ने पर्यवेक्षिका के समक्ष सेविका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पर्यवेक्षिका ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कार्रवाई का आश्वासन
पर्यवेक्षिका आशा कुमारी ने बताया कि सीडीपीओ के निर्देश पर शिवराम गांव के केंद्र संख्या 153 की जांच की गई है. लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बाद में केंद्र का स्थल निरीक्षण किया जाएगा. गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.