ETV Bharat / state

दरभंगा: होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, DJ बजाने पर लगा प्रतिबंध - शांति समिति के सदस्य

दरभंगा में होली पर्व को शांति पूर्वक माहौल से मनाने के लिए जिलाधिकारी ने बैठक की. जहां जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि डीजे और अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन से अनुमति प्राप्त किए बगैर लाउड स्पीकर बजाए जाने पर उपकरण को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

darbhanga
शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:44 AM IST

दरभंगा: होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाए जाने को लेकर समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिला शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने किया. इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि दरभंगा में होली का त्योहार बीते साल की ही तरह शांतिपूर्ण और सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि दरभंगा जिले में सालों से गंगा जमुनी संस्कृति कायम है.

'अप्रत्याशित घटना पर पाया जा सके नियंत्रण'
शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि होलिका दहन से लेकर होली खेलने तक वे खुद अपने वार्डों में मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि इस त्यौहार के अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे, ताकि किसी अप्रत्याशित घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. वहीं, शांति समिति के सदस्यों ने होली त्यौहार के अवसर पर एहतियात के तौर पर कुछ सावधानियां बरतने का बहुमूल्य सुझाव दिया. इनके ओर से दिए गए सभी सुझावों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया. साथ ही इस पर पूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध'
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर सशस्त्र बल के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. होलिका दहन के लिए जिले में कुल 182 जगह चिन्हित है. उक्त स्थलों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. होलिका दहन और होली के अवसर पर नियत्रंण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा. जिसमें किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति के सदस्य अवश्य उपस्थित रहें. साथ ही डीजे बजाने और अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी. प्रशासन से अनुमति प्राप्त किए बगैर लाउड स्पीकर बजाए जाने पर उपकरण को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दरभंगा: होली पर्व को शांतिपूर्वक माहौल में मनाए जाने को लेकर समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिला शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने किया. इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि दरभंगा में होली का त्योहार बीते साल की ही तरह शांतिपूर्ण और सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा. शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि दरभंगा जिले में सालों से गंगा जमुनी संस्कृति कायम है.

'अप्रत्याशित घटना पर पाया जा सके नियंत्रण'
शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि होलिका दहन से लेकर होली खेलने तक वे खुद अपने वार्डों में मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि इस त्यौहार के अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे, ताकि किसी अप्रत्याशित घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके. वहीं, शांति समिति के सदस्यों ने होली त्यौहार के अवसर पर एहतियात के तौर पर कुछ सावधानियां बरतने का बहुमूल्य सुझाव दिया. इनके ओर से दिए गए सभी सुझावों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया. साथ ही इस पर पूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध'
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर सशस्त्र बल के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. होलिका दहन के लिए जिले में कुल 182 जगह चिन्हित है. उक्त स्थलों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी. होलिका दहन और होली के अवसर पर नियत्रंण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा. जिसमें किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि संवेदनशील स्थलों पर शांति समिति के सदस्य अवश्य उपस्थित रहें. साथ ही डीजे बजाने और अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी. प्रशासन से अनुमति प्राप्त किए बगैर लाउड स्पीकर बजाए जाने पर उपकरण को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.