दरभंगाः बिहार के कई जिले बाढ़ का कहर झेल रहे हैं. जाप संरक्षक पप्पू यादव जिले के बाढ़ प्रभावित कुशेश्वर स्थान प्रखंड के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार की बाढ़ के लिए हम कब तक नेपाल को जिम्मेवार ठहराते रहेंगे और उससे समाधान की उम्मीद लगाए रहेंगे. हमें खुद से उपाय करने होंगे. यह प्राकृतिक नहीं राजनीतिक और मानव निर्मित आपदा है.
हमारी मदद क्यों करेगा नेपाल?
पप्पू यादव ने बाढ़ के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल बाढ़ आती है. हम अपने संसाधन दुरुस्त नहीं करते हैं और समाधान के लिए नेपाल से उम्मीद करते हैं. जाप संरक्षक ने कहा कि नेपाल एक अलग देश है. वह क्यों हमारी मदद करेगा.
'बाढ़ के नाम पर अरबों की लूट'
पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार की बाढ़ के लिए जिम्मेवार फरक्का बांध और भीमनगर बैराज को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार बाढ़ का स्थायी समाधान चाहती ही नहीं है बल्कि उसके नाम पर लूट जारी रखना चाहती है. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार हर साल बाढ़ के नाम पर अरबों की लूट करती है.
'नहीं पहुंचती लोगों तक मदद'
जाप संरक्षक ने कहा कि कमला-कोसी के बांध पिछली बार सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में टूटे थे. सरकार हर साल बांधों और पुल-पुलिया की मरम्मत के नाम पर करोड़ों खर्च करती है. लेकिन असल में जहां मदद पहुंचनी चाहिए वहां तक मदद नहीं पहुंचती है. उन्होंने कहा कि लोग अनाज और खाने-पीने की वस्तुओं को लिए चार-पांच महीने परेशान रहते हैं.
क्यों नहीं करती सरकार उचित इंतजाम?
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार उन्हें चार महीने का राशन क्यों नहीं दे देती है? नावों का इंतजाम क्यों नहीं किया जाता है? किसानों के क्यों कर्ज माफ नहीं किए जाते हैं? बिजली बिल क्यों नहीं माफ किये जाते हैं? इलाके को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र क्यों नहीं घोषित किया जाता है?
सरकार पर निशाना
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले थे. मधुबनी जाने के क्रम में वे थोड़ी देर दरभंगा भी रूके थे. जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट और सूखा राशन वितरित किया था. इस दौरान तेजस्वी ने सरकार पर उचित व्यवस्था नहीं करने को लेकर जमकर निशाना साधा था.