दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर बखेड़ा शुरू हो सकता है. दरअसल उन्होंने नेताओं के सेक्स रैकेट की वजह प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल को माना है. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि पटना के प्राइवेट हॉस्टल्स की लड़कियों को लेकर ऐसा घिनौना काम होता है. कई बार पुलिस ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लोग प्राइवेट हॉस्टल में लड़कियों को क्यों भेजते हैं.
सिद्दीकी-नीतीश की मुलाकात पर पप्पू ने ली चुटकी
पप्पू यादव दरभंगा के अलीनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि दरभंगा से एनडीए के सांसद गोपालजी ठाकुर को जानकारी नहीं मिली कि नीतीश कुमार दरभंगा आ रहे हैं. जबकि गोपालजी ने जिस सिद्दीकी को चुनाव में हराया, उनके घर में नीतीश के लिए रेड कार्पेट बिछता है.
'सिद्दीकी से मुलाकात कर नीतीश ने दिया संदेश'
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत चालाक व्यक्ति हैं. वो भली-भांति जानते हैं कि अपने प्रतिद्वंदियों को कब क्या संदेश देना है. सिद्दीकी काफी पहले राजद को तोड़ने वाले थे. दर्जनों विधायकों के साथ वो जदयू में शामिल होने वाले थे. अगर शहाबुद्दीन नहीं होते तो पार्टी उसी समय टूट गयी होती. नीतीश इस मुलाकात से राजद और भाजपा दोनों को संदेश देना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव पर भी निशाना
पप्पू यादव ने लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से जब बच्चों की मौत हो रही थी तब विपक्ष के नेता बिहार से गायब थे. उन्होंने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे समाज को ही नहीं परिवार को भी बांट रहे हैं. जो विपक्ष एक मजबूत नेता नहीं दे सकता, उससे उम्मीद ही क्या की जा सकती है.