दरभंगा: कोरोना काल (Corona Period) में पूरे देश ने ऑक्सीजन की कमी झेली थी, जिसके बाद सरकार ने ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) की स्थापना करवाई. ताकि, भविष्य में आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत ना हो.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक साथ 22 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 'PM केयर' से बड़ी सौगात: मंगल पांडेय
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा जिले में पीएम केयर से बने तीन ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. जिसमें दो ऑक्सीजन प्लांट दरभंगा डीएमसीएच और एक ऑक्सीजन प्लांट बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का शामिल है. सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर आभार जताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए डीएमसीएच के ऑडिटोरियम में खास इंतजाम किये गए थे. ऑडिटोरियम में बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद दरभंगा के सांसद ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया. वहीं, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की और मिथिला पर विशेष ध्यान देने के लिए उनका आभार जताया.
ये भी पढ़ें- बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता
वहीं, डीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर के एन मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में भारी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन और सरकार की मदद से यहां दो ऑक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया है. इस ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत होने से दरभंगा के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल के साथ कई जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.
वहीं, प्राचार्य के एन मिश्रा ने बताया कि डीएमसीएच में कुल चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. बाकी दो प्लांट जल्द शुरू होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अब डीएमसीएच में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए कहीं से ऑक्सीजन मांगने की जरूरत नही पड़ेगी. सभी मरीजों को जरूरत के हिसाब से उसके बेड तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन मिलता रहेगा. इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, भाजपा के नगर विधायक सहित कई विधायक के अलावा डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ के एन मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.