दरभंगा: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) जिले में बाढ़ के (Flood In Bihar) पानी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नाव पर सावर होकर कुछ लोग गांव की ओर जा रहे थे. तभी ये घटना घटित हुई. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: खाट स्ट्रेचर... नाव एंबुलेंस, बिहार के दरभंगा में मरीजों को ऐसे पहुंचाया जा रहा अस्पताल
मामला हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नैयाम छतौना पंचायत के गौढारी गांव का है. जहां बाढ़ के पानी (Flood Water) में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान गौढारी गांव निवासी महेश्वर राय (55 वर्षीय) के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: नभ-थल के बाद जल में उतरे नीतीश, ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर लिया बाढ़ का जायजा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक नाव पर कुछ लोग सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. नाव पर महेश्वराय राय बिल्कुल आगे की ओर बैठे हुए थे. तभी अचानक गहरे पानी में गिर जाने से डूबकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद नाव पर सवार लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
महेश्वर राय के शव की काफी देर तक खोजबीन की गई. लेकिन शव नहीं मिला. वहीं, अगले दिन सुबह फिर से शव तलाशने की कोशिश की गई. जिसके बाद शव बरामद कर लिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति नाव के आगे मांगी पर बैठा था. अचानक पानी मे गिर जाने से उसकी मृत्यु हो गई. घटना के संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि दरभंगा जिले के लोग हर साल बाढ़ का दंश झेलने को विवश हैं. लाखों की आबादी हर साल इससे प्रभावित होती है. वहीं हजारों परिवार विस्थापित होकर सड़क के किनारे रहने को मजबूर होते हैं. कमला, कोसी और अधवारा समूह की नदियों में बाढ़ आ जाने से कुशेश्वरस्थान प्रखंड के कई गांव बाढ़ के पानी ( Flood Water ) से घिरे रहते हैं.
बाढ़ आ जाने के कारण लोगों को छह महीने तक नाव से आवागमन करना पड़ता है. ऐसे में यहां के लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आजादी के बाद से आजतक इसका समाधान नहीं हो सका है. वहीं, नाव से आवागमन करने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है.