ETV Bharat / state

दरभंगा: जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़नेवाला अंग्रेजों के जमाने का पुल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - दरभंगा में पुल की हालत खराब

दरभंगा में अंग्रेजों के जमाने का बना पुल जर्जर हालत में है. इस पर आने-जाने वाले लोग जान हथेली पर रखकर आते-जाते हैं. यह पुल दरभंगा को रोसड़ा, समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों से जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रास्ता है.

जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़नेवाला पुल
जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़नेवाला पुल
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 11:30 AM IST

दरभंगा: हायाघाट प्रखंड के गजरौली पंचायत के नवटोलिया में अंग्रेजों के जमाने का बना पुराना पुल (Old Bridge In Darbhanga ) जर्जर हालत में है. यह पुल दरभंगा जिले की एक बड़ी आबादी को समस्तीपुर जिले से जोड़ता है. इस पुल को काफी पहले क्षतिग्रस्त ( Damage Bridge ) घोषित किया जा चुका है और इस पर से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना: गंगा पर बने पीपा पुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल, आंधी में 12 दिन पहले टूट गई थी दियारा की लाइफलाइन

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
पुल पर से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन और लोग गुजरते हैं. इससे यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है और लोग डरे सहमे रहते हैं. यह पुल दरभंगा को रोसड़ा, समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों से जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रास्ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक और सांसद से लोगों ने कई साल तक गुहार लगाई इसके बावजूद न तो इस पुल की मरम्मत हुई और न ही यहां नया पुल बन सका है.

जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़ने वाला पुल
जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़ने वाला पुल

ये भी पढ़ें- कमला में उफान से केवटगामा पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, 8 पंचायतों की डेढ़ लाख की आबादी का जिले से संपर्क ठप

पुल का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था

'पुल का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था. यह दरभंगा जिले का 10 नंबर रोड है जो जिले को समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों को जोड़ता है और काफी नजदीक का रास्ता है. इस पर से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन और लोग आवागमन करते हैं. यह पुल इतना जर्जर हो चुका है कि एक तरफ से झुक चुका है और इस पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.' : लक्ष्मी सहनी, स्थानीय

'पिछले 10 साल से यह पुल क्षतिग्रस्त है और लोगों ने यहां के विधायक और सांसद समेत सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी मरम्मत की मांग की है. कई बार आवेदन दिया है. इसके बावजूद इस पुल की न तो मरम्मत हुई है और न ही यहां नया पुल बना है. सांसद और विधायक स्कूल पर से गुजरते हैं और इसे देख कर चले जाते हैं. इस पुल की जल्द जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.' : अरविंद कुमार यादव, ग्रामीण

दरभंगा: हायाघाट प्रखंड के गजरौली पंचायत के नवटोलिया में अंग्रेजों के जमाने का बना पुराना पुल (Old Bridge In Darbhanga ) जर्जर हालत में है. यह पुल दरभंगा जिले की एक बड़ी आबादी को समस्तीपुर जिले से जोड़ता है. इस पुल को काफी पहले क्षतिग्रस्त ( Damage Bridge ) घोषित किया जा चुका है और इस पर से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना: गंगा पर बने पीपा पुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल, आंधी में 12 दिन पहले टूट गई थी दियारा की लाइफलाइन

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
पुल पर से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन और लोग गुजरते हैं. इससे यहां हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है और लोग डरे सहमे रहते हैं. यह पुल दरभंगा को रोसड़ा, समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों से जोड़ने वाला सबसे नजदीकी रास्ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक और सांसद से लोगों ने कई साल तक गुहार लगाई इसके बावजूद न तो इस पुल की मरम्मत हुई और न ही यहां नया पुल बन सका है.

जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़ने वाला पुल
जर्जर हालत में है 2 जिलों को जोड़ने वाला पुल

ये भी पढ़ें- कमला में उफान से केवटगामा पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, 8 पंचायतों की डेढ़ लाख की आबादी का जिले से संपर्क ठप

पुल का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था

'पुल का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था. यह दरभंगा जिले का 10 नंबर रोड है जो जिले को समस्तीपुर, उजियारपुर और बेगूसराय जैसे इलाकों को जोड़ता है और काफी नजदीक का रास्ता है. इस पर से हर दिन बड़ी संख्या में वाहन और लोग आवागमन करते हैं. यह पुल इतना जर्जर हो चुका है कि एक तरफ से झुक चुका है और इस पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.' : लक्ष्मी सहनी, स्थानीय

'पिछले 10 साल से यह पुल क्षतिग्रस्त है और लोगों ने यहां के विधायक और सांसद समेत सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी मरम्मत की मांग की है. कई बार आवेदन दिया है. इसके बावजूद इस पुल की न तो मरम्मत हुई है और न ही यहां नया पुल बना है. सांसद और विधायक स्कूल पर से गुजरते हैं और इसे देख कर चले जाते हैं. इस पुल की जल्द जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.' : अरविंद कुमार यादव, ग्रामीण

Last Updated : Jun 13, 2021, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.