दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सोमवार को आये कोरोना जांच रिपोर्ट में 9 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 164 तक पहुंच गई है. जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या देखकर जहां स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, कोरोना ने प्रशासनिक महकमे की भी चिंता बढ़ा दी है. राहत देने वाली खबर है कि आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
कुशेश्वरस्थान में 9 वर्षीय बच्ची मिली पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को जिले में सोमवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसमें 7 कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के रहने वाले हैं. इन 7 मरीजों में 2 किराना दुकानदार, दो मनीहारा दुकानदार, एक दुकानदार और एक ताड़ी बेचने वाले के साथ ही एक 9 साल की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और संक्रमित पाए गए दो मरीज डीएमसीएच में पहले से भर्ती थे.
प्रभावित इलाकों को सील कर किया जा रहा है सैनिटाइज
बता दें कि संक्रमितों में से एक दरभंगा टावर का एक दुकानदार भी है. यहां पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग समानों की खरीदारी के लिए आते हैं. अनलॉक लागू होने के साथ इस बाजार में भी खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. इस बीच स्थानीय कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना के बाद दुकान, उसके घर और गांधी चौक के पास प्रभावित इलाका को सील कर दिया गया है. दरभंगा टावर और गांधी चौक को सैनिटाइज भी किया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को व्यवसायी को हाई फीवर के साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे. जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां से जांच के लिए सैंपल को भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.