दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH के इमरजेंसी वॉर्ड में लगायी गयी एक्स-रे मशीन पिछले 5 साल से खराब पड़ी है. यहां आने वाले रोगियों को एक्स-रे कराने की रूरत पड़ती है तो रोगी को लेकर भटकना पड़ता है.
अस्पताल में एक्स-रे मशीन ना होने का फायदा अस्पताल में सक्रिय दलाल उठाते हैं. यहां मौजूद दलाल मरीजों को निजी अस्पतालों में लेकर चले जाते हैं. इससे गरीब मरीजों का आर्थिक शोषण होता है. मरीज के परिजन रामनाथ कुमार ने बताया कि इस एक्स-रे के बंद होने की वजह से उन्हें बाहर महंगा एक्स-रे करवाना पड़ा.
इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि जहां पर मशीन लगायी गयी थी वहां जलजमाव होता था. इसकी वजह से कई सालों तक मशीन नहीं चली. उन्होंने मशीन के लिए उस कमरे को ऊंचा करवाया है. मशीन चालू भी की गयी. लेकिन चल नहीं पायी. जांच करने पर पता चला की उसके इन्वर्टर और बैटरी में गड़बड़ी है. जिसे ठीक कराया जा रहा है. जिसके बाद मशीन काम करने लगेगी.
बता दें कि अस्पताल प्रशासन कभी मशीन, कभी कमरे तो कभी इन्वर्टर-बैटरी की गड़बड़ी बताकर एक्स-रे मशीन को ठीक करवाने में विफल रहे हैं. हर समस्या दूर करने में उन्हें महीनों लग जाते हैं. जिसकी वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.