दरभंगाः बिहार के दरभंगा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुरुवार को समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra in Darbhanga) के तहत दौरा है. सीएम के आगमन को लेकर जिलें में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन दिनों सीएम समाधान यात्रा पर हैं और हर जिले में जाकर वहां के विकास कार्य और योजनाओं का जायजा ले रहें हैं. इस क्रम में इन योजनाओं में आने वाली समस्याओं का समाधान भी सुझा रहा हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को नीतीश कुमा दरभंगा पहुंचेंगे. यहां वह तारामंडल का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM ने किया मिथिला अर्बन हाट का लोकार्पण, जातिय जनगणना पर कही ये बात
तारामंडल का करेंगे उद्घाटनः सीएम नीतीश कुमार दरभंगा में कई सारी योजनाओं का जायजा लेंगे. उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. साथ ही उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं. सीएम यहां सोलर प्लाटरिंग का निरीक्षण के अलावा कई गांवों का दौरा करेंगे. वहां के लोगों की समस्याएं सुनेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक समापन के लिए प्रशासन बिल्कुल अलर्ट है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः एएसपी अवकाश कुमार अपने दल बल के साथ संभावित कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. एसएसपी ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गये हैं. आमलोग सीएम से आसानी से मिल सकें इसकी भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अतिरिक्त बल लगाये जाएंगे. तारामंडल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सोलर प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे. बता दें कि, मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से निकल कर 10 बजे जिले के मनीगाछी प्रखंड के ब्राह्मपुर-भटपुरा गांव पहुंचेगा. यहां दलित बस्ती का निरीक्षण और उनसे संवाद करेंगे.
जीविका दीदी के साथ होगा संवादः 11 बजे कादिराबाद स्थित सोलर प्लांट का निरीक्षण कर 11 बजकर 15 मिनट पर पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित नव निर्मित तारामंडल का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. फिर वहां से हायाघाट के मझौलिया पंचायत के होरलपट्टी गांव स्थित गंगासागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेंगे. विभिन्न विकास योजनाओं के लाभुकों से संवाद करेंगे. इसके अलावा अत्यंत पिछड़ा वर्ग और महादलित टोला का निरीक्षण करेंगे. 2 बजे लहेरियासराय स्थित ऑडोटोरियम पहुंचेंगे जहां जीविका दीदी के संवाद का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके बाद शाम 4 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.
"सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गये हैं. आमलोग सीएम से आसानी से मिल सकें इसकी भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए अतिरिक्त बल लगाये जाएंगे. तारामंडल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सोलर प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे"- अवकाश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा