दरभंगा: उत्तर बिहार का पहला बीएससी नर्सिंग कॉलेज का भवन डीएमसीएच में बनकर तैयार है. यह भवन अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त है और इसमें तत्काल डीएमसीएच में चल रहे नर्सिंग स्कूल को पढ़ाई के लिए शिफ्ट कर दिया जायेगा. क्योंकि नए सर्जिकल भवन के निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होनी है और जीएनएम नर्सिंग स्कूल के भवन को तोड़ना है. जिसको लेकर इस स्कूल के छात्रों को नए बीएससी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई के लिए शिफ्ट किया जायेगा.
अत्याधुनिक सुविधाएं हैं मौजूद
नव निर्मित नर्सिंग कॉलेज का भवन 6 मंजिला है और इसमें कॉलेज और छात्रावास के लिए अलग-अलग भवन का निर्माण किया गया है. इस नए भवन में छात्रों के पठन-पाठन से लेकर तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इस कॉलेज में एक साथ 300 छात्राओं के बैठने का प्रबंध है. वहीं नर्सिंग कॉलेज के इस भवन में सीसीटीवी कैमरे, लाइट, टेबल, बेंच, ब्लैक बोर्ड, शौचालय, रिसेप्शन काउंटर और शिक्षकों के लिए अलग-अलग चेंबर है. इसके साथ ही प्राचार्य और उपप्राचार्य के लिए भी अलग-अलग चेंबर बनाया गया है. इसके अलावा लेबोरेट्री, कंप्यूटर रूम, प्रयोगशाला, चार लेक्चर हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय आदि कमरे भी बनाये गए हैं.
272 छात्राओं के रहने की है व्यवस्था
इधर, छात्रावास के सात तल्ला भवन का भी निर्माण हो चुका है. इसमें 272 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है और एक रूम में तीन बेड लगे हुए है. रूम में बेड से लेकर गद्दे, तकिया समेत शयनकक्ष के सभी संसाधन लगे हैं. इसके अलावा रीडिंग रूम, मेस रूम के साथ ही अभिभावकों के मिलने के लिए प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था की गई है. इन भवनों की साफ-सफाई भी अंतिम चरण में चल रही है. वहीं भवन के चारों ओर गार्डनिंग भी किया गया है. अस्पताल प्रशासन भवन निर्माण कर्ता को 10 दिनों के अंदर भवन को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद इसमें नर्सिंग स्कूल को शिफ्ट कर दिया जाएगा.
नर्सिंग स्कूल को किया जाएगा शिफ्ट
वहीं नर्सिंग स्कूल की प्राचार्या पूनम कुमारी ने कहा कि इस संबंध में हमें एक पत्र प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में हमने अधीक्षक से जाकर मुलाकात की तो पता चला कि अभी बिल्डिंग हैंडोवर नहीं हुआ है. वहीं अधीक्षक ने कहा है कि जैसे ही भवन हैंडोवर हो जाता है. वैसे ही तत्काल नर्सिंग स्कूल को वहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.
10 दिन में बिल्डिंग को किया जाएगा हैंड ओवर
वहीं डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने कहा कि बीएमएसआईसीएल के इंजीनियरों ने कहा है कि भवन बनकर तैयार है. अभी कुछ काम भवन का बाकी है. उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर बिल्डिंग को हैंड ओवर कर दिया जायेगा. जैसे ही नए बीएससी नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. वैसे ही नर्सिंग कॉलेज के कुछ भवनों में जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं की पढ़ाई तत्काल इस भवन में होने लगेगी.