दरभंगा: लॉकडाउन में किसान-मजदूर की हो रही लगातार उपेक्षा के खिलाफ सोमवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाकपा माले जिला कार्यालय में एकदिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे सदस्यों ने अपनी 6 सूत्री मांग के समर्थन में आवाज को बुलंद करते हुए, मेल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा.
लॉकडाउन में किसानों की मांगों की हो रही उपेक्षा
किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने कहा कि आज का धरना हर ग्राम में फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी करने, प्राकृतिक आपदा, आगजनी और लॉक डाउन से बर्बाद फसलों का 25 हजार रु. प्रति एकड़ मुआवजा देने, बिजली के निजीकरण की मुहिम पर तत्काल रोक लगाने, लॉक डाउन में भूख और पुलिस दमन से हुई मौतों पर 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांगों को लेकर हमलोग धरना दे रहे हैं.
मनरेगा के नाम पर हो रही खानापूर्ति
वहीं, शिवन यादव ने कहा कि धरना के माध्यम से सरकार से पूरे देश में मनरेगा मजदूरों को 500 रुपये मजदूरी और 200 दिन काम की मांग के साथ सभी प्रवासी मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपये और बिना राशनकार्ड के तीन महीने का राशन देने सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे जिले में धरना दिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार सिर्फ मनरेगा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और गाव में किसी मजदूर को काम नहीं मिल रहा है.