दरभंगा: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयुक्त कार्यालय के सभागार में राधे श्याम साह, आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा की अध्यक्षता में किया गया.
कर्मियों को दिलायी गयी शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा कमिश्नरी के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. बता दें हर वर्ष 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को सभी मतदाताओं को समर्पित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: चुनाव में अच्छा काम नहीं करने वाले जदयू नेताओं पर होगी कार्रवाई, कई जिला अध्यक्षों पर गिर सकती है गाज
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी उप निदेशक (पंचायत) विकास कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक (शिक्षा) और प्रमंडलीय कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे.