ETV Bharat / state

23 जनवरी से मुजफ्फरपुर में शुरू होगा 'आम्रपाली रंग महोत्सव', देश-विदेश के कई मशहूर रंगकर्मी करेंगे शिरकत

राष्ट्रीय रंगलोक संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि 11 दिवसीय आम्रपाली नाट्य महोत्सव बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और लंबा महोत्सव होगा.

darbhanga
आम्रपाली रंग महोत्सव
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:57 PM IST

दरभंगा: सांस्कृतिक संस्था 'राष्ट्रीय रंगलोक' की ओर से 11 दिवसीय आम्रपाली रंग महोत्सव का आयोजन मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल मैदान में 23 जनवरी से दो फरवरी तक होगा. इसमें देश के 11 राज्यों के अलावा कई दूसरे देशों के रंगकर्मी अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे.

इनमें संजय उपाध्याय का 'बिदेसिया', राजेंद्र सिंह का 'निराला', परवेज अख्तर का 'बापू' और प्रकाश बंधु का नाटक 'मलाह टोली' खास है. इस अवसर पर 'थियेटर यूनिट' दरभंगा के जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी. रिबेलियन के कलाकारों ने मीडिया के सामने बैंड की प्रस्तुति की एक छोटी झलक भी दिखाई.

पेश है रिपोर्ट

समाज में जाता है सकारात्मक संदेश
राष्ट्रीय रंगलोक संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि 11 दिवसीय आम्रपाली नाट्य महोत्सव बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और लंबा महोत्सव होगा. इसका उद्देश्य रंगमंच और नाटकों के प्रति कम हो रही लोगों की रुचि को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि नाटक न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि ये हमारी सांस्कृतिक पहचान भी हैं. इनसे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है.

darbhanga
जानकारी देते राजीव रंजन

रंग महोत्सव में लांच होगा बिहार का पहला जनवादी बैंड
थियेटर यूनिट दरभंगा से जुड़े नाट्य निर्देशक प्रकाश बंधु ने बताया कि रंग महोत्सव में बिहार के पहले जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी. यह बैंड दरभंगा के कलाकारों ने बनाया है. जिसके संगीत निर्देशक अतुल नरेंद्र हैं. इसमें बिहार के लोक कलाकारों से लेकर देश और दुनिया के विद्रोही और जनवादी रचनाकारों की कविताओं और गीतों को स्थान दिया गया है.

दरभंगा: सांस्कृतिक संस्था 'राष्ट्रीय रंगलोक' की ओर से 11 दिवसीय आम्रपाली रंग महोत्सव का आयोजन मुजफ्फरपुर के जिला स्कूल मैदान में 23 जनवरी से दो फरवरी तक होगा. इसमें देश के 11 राज्यों के अलावा कई दूसरे देशों के रंगकर्मी अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे.

इनमें संजय उपाध्याय का 'बिदेसिया', राजेंद्र सिंह का 'निराला', परवेज अख्तर का 'बापू' और प्रकाश बंधु का नाटक 'मलाह टोली' खास है. इस अवसर पर 'थियेटर यूनिट' दरभंगा के जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी. रिबेलियन के कलाकारों ने मीडिया के सामने बैंड की प्रस्तुति की एक छोटी झलक भी दिखाई.

पेश है रिपोर्ट

समाज में जाता है सकारात्मक संदेश
राष्ट्रीय रंगलोक संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने बताया कि 11 दिवसीय आम्रपाली नाट्य महोत्सव बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और लंबा महोत्सव होगा. इसका उद्देश्य रंगमंच और नाटकों के प्रति कम हो रही लोगों की रुचि को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि नाटक न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि ये हमारी सांस्कृतिक पहचान भी हैं. इनसे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है.

darbhanga
जानकारी देते राजीव रंजन

रंग महोत्सव में लांच होगा बिहार का पहला जनवादी बैंड
थियेटर यूनिट दरभंगा से जुड़े नाट्य निर्देशक प्रकाश बंधु ने बताया कि रंग महोत्सव में बिहार के पहले जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी. यह बैंड दरभंगा के कलाकारों ने बनाया है. जिसके संगीत निर्देशक अतुल नरेंद्र हैं. इसमें बिहार के लोक कलाकारों से लेकर देश और दुनिया के विद्रोही और जनवादी रचनाकारों की कविताओं और गीतों को स्थान दिया गया है.

Intro:दरभंगा। सांस्कृतिक संस्था 'राष्ट्रीय रंगलोक' की ओर से 11 दिवसीय आम्रपाली रंग महोत्सव का आयोजन मुज़फ़्फ़रपुर के जिला स्कूल मैदान में 23 जनवरी से दो फरवरी तक होगा। इसमें देश के 11 राज्यों के अलावा कई दूसरे देशों के रंगकर्मी अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे। इनमें संजय उपाध्याय का 'बिदेसिया', राजेंद्र सिंह का 'निराला', परवेज़ अख्तर का 'बापू' और प्रकाश बंधु का नाटक 'मलाह टोली' ख़ास हैं। इस अवसर पर 'थियेटर यूनिट' दरभंगा के जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी। रिबेलियन के कलाकारों ने मीडिया के सामने बैंड की प्रस्तुति की एक छोटी झलक भी दिखाई।


Body:राष्ट्रीय रंगलोक संस्था के प्रतिनिधि राजीव रंजन ने कहा कि 11 दिवसीय आम्रपाली नाट्य महोत्सव बिहार में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा और लंबा महोत्सव होगा। इसका उद्देश्य रंगमंच और नाटकों के प्रति कम हो रही लोगों की रुचि को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि नाटक न सिर्फ मनोरंजन करते हैं बल्कि ये हमारी सांस्कृतिक पहचान भी हैं। इनसे समाज में बड़ा सकारात्मक संदेश जाता है।


Conclusion:वहीं, थियेटर यूनिट दरभंगा से जुड़े नाट्य निर्देशक प्रकाश बंधु ने कहा कि रंग महोत्सव में बिहार के पहले जनवादी बैंड 'रिबेलियन' की लांचिंग भी होगी। यह बैंड दरभंगा के कलाकारों ने बनाया है जिसके संगीत निर्देशक अतुल नरेंद्र हैं। इसमें बिहार के लोक कलाकारों से लेकर देश और दुनिया के विद्रोही और जनवादी रचनाकारों की कविताओं और गीतों को स्थान दिया गया है।

बाइट 1- राजीव रंजन, प्रतिनिधि, राष्ट्रीय रंगलोक, मुज़फ़्फ़रपुर.
बाइट 2- प्रकाश बंधु, नाट्य निर्देशक, थियेटर यूनिट, दरभंगा.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.