ETV Bharat / state

आपसी वर्चस्व में दरभंगा-सहरसा-खगड़िया के कुख्यात अपराधी काजल यादव की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा में कुख्यात काजल यादव की हत्या (Murder In Darbhanga) घात लगाए बदमाशों ने कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इधर वारदात के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़िये पूरी खबर.

कुख्यात अपराधी काजल यादव की हत्या
दरभंगा में कुख्यात अपराधी की हत्या
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:44 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराध (Crime In Darbhanga) की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की शाम बुढ़िया सुकराती गांव और कोदरा गांव के बीच अज्ञात लोगों ने सहरसा और दरभंगा जिले के कुख्यात अपराधी काजल यादव उर्फ कंपनी को गोली मारकर हत्या (Notorious Kajal Yadav Murder In Darbhanga) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार

धनौज गांव में रहता था काजल यादव: तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अजीत कुमार घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जिसके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काजल यादव बुढ़िया सुकराती गांव के नदी के पार धनौजा गांव में बनाये आवास पर था.

घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या: दोपहर बाद किसी के बुलावे पर बुढ़िया सुकरासी गांव से उत्तर चौर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मकई के खेत में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. काजल यादव की हत्या की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सहरसा का रहने वाला था कुख्यात काजल यादव: बता दें कि काजल यादव उर्फ कंपनी सहरसा जिला के महिषी प्रखंड के धनोजा गांव का रहने वाला था और पिछले कई साल से कुशेश्वरस्थान थाना के बुढ़िया सुकराती गांव में डेरा बना कर रह रहा था. उसके खिलाफ सीमावर्ती जिला सहरसा और खगड़िया के विभिन्न थानों में अपराधिक मामला दर्ज है. वर्ष 2019 में काजल यादव के पिता सत्तो यादव उर्फ पहलवान की भी हत्या अपराधियों ने इसी बुढिया सुकरासी गांव के पास खेत जोतने के क्रम में गोली मारकर कर दिया था.

ये भी पढे़ं-Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में अपराध (Crime In Darbhanga) की घटनाएं लगातार हो रही है. ताजा मामला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की शाम बुढ़िया सुकराती गांव और कोदरा गांव के बीच अज्ञात लोगों ने सहरसा और दरभंगा जिले के कुख्यात अपराधी काजल यादव उर्फ कंपनी को गोली मारकर हत्या (Notorious Kajal Yadav Murder In Darbhanga) कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-सहरसा में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधी लाखों रुपये से भरा बैग लेकर फरार

धनौज गांव में रहता था काजल यादव: तिलकेश्वर ओपी प्रभारी अजीत कुमार घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जिसके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काजल यादव बुढ़िया सुकराती गांव के नदी के पार धनौजा गांव में बनाये आवास पर था.

घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या: दोपहर बाद किसी के बुलावे पर बुढ़िया सुकरासी गांव से उत्तर चौर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में मकई के खेत में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. काजल यादव की हत्या की खबर मिलते ही आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

सहरसा का रहने वाला था कुख्यात काजल यादव: बता दें कि काजल यादव उर्फ कंपनी सहरसा जिला के महिषी प्रखंड के धनोजा गांव का रहने वाला था और पिछले कई साल से कुशेश्वरस्थान थाना के बुढ़िया सुकराती गांव में डेरा बना कर रह रहा था. उसके खिलाफ सीमावर्ती जिला सहरसा और खगड़िया के विभिन्न थानों में अपराधिक मामला दर्ज है. वर्ष 2019 में काजल यादव के पिता सत्तो यादव उर्फ पहलवान की भी हत्या अपराधियों ने इसी बुढिया सुकरासी गांव के पास खेत जोतने के क्रम में गोली मारकर कर दिया था.

ये भी पढे़ं-Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.