दरभंगा: जिले में अगर आने वाले कुछ समय में बारिश नहीं हुई तो यहां लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. जल संकट की इस आशंका को देखते हुए नगर निगम ने इससे निपटने की पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को महापौर बैजंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित दरभंगा नगर निगम की बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं को रखा. बैठक में बुडको और पीएचईडी के अधिकारी भी मौजूद रहे. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को आंदोलन की चेतावनी
"निगम की बोर्ड की बैठक में गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की व्यवस्था पर खास चर्चा हुई है. शहर में जलापूर्ति की योजना पर बुडको और पीएचइडी काम कर रहे हैं. 48 में से 38 वार्डों में पीएचईडी और 10 वार्डों में बुडको को काम करना है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को 7 दिनों के भीतर खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मत कर रिपोर्ट देने को कहा गया है."- मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त
जल संकट से निपटने की तैयारी
नगर आयुक्त ने कहा कि निगम में खराब पड़े सभी टैंकरों की मरम्मत कर उन में पानी की स्टोरेज करने लायक बनाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी कामों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है. इसके अलावा शहर के सभी 48 वार्डों में दो-दो सबमर्सिबल पंप लगाने की योजना पर काम चल रहा है.
साथ ही खराब पड़े सभी सबमर्सिबल पंपों की मरम्मत के लिए भी इंजीनियरों की टीम तैनात कर दी गई है. नगर आयुक्त ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि इस बार जल संकट उत्पन्न होता है तो उससे निपटने की पूरी तैयारी हो.