दरभंगा: केंद्र सरकार स्वच्छता को लेकर एक तरफ पैसा पानी की तरह बहा रही है. वहीं दूसरी तरफ दरभंगा नगर निगम स्वच्छता को लेकर पूरी तरह से सुस्त है. निगम डस्टबिन घर-घर बांटने के लिए खरीदा था. लेकिन आज तक उसे बांटा नहीं गया. नगर निगम के गोदाम में खराब हो रहा है.
दरभंगा नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ रखने के लिए एक योजना की शुरुआत की थी. निगम ने कचरे को दो श्रेणी में बांटा था. जिससे खाद बनाया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक घर में हरे और नीले रंग के डस्टबिन बांटने की योजना थी. जिसके बाद निगम ने डस्टबिन खरीदा. लेकिन आज तक उसे लोगों को बांटा नहीं गया. गोदाम में पड़े डस्टबिन खराब हो रहे हैं.
'डस्टबिन हो रहे खराब'
नगर निगम के पूर्व पार्षद नारद यादव ने कहा कि डस्टबिन बिना किसी देखरेख के महीनों से खुली छत वाले गोदाम में रखा गया है. बारिश और धूप में रहने की वजह खराब हो रहे हैं. इनमें से कई टूट भी गए हैं. नगर निगम को डस्टबिन को लोगों के बीच बांट कर कचरा से खाद बनाने की योजना की शुरुआत कर देनी चाहिए थी. लोग इसका काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में चल रहे हजारों फर्जी नर्सिंग होम्स, कम्पाउंडर भी बन बैठे हैं डॉक्टर
'योजना की जल्द होगी शुरुआत'
वहीं, नगर निगम के डिप्टी मेयर बदरुज्जमा खां ने कहा कि योजना की शुरुआत में देरी हो सकती है. कम संख्या में डस्टबिन की खरीद हो सकी है. अभी नगर निगम ने कचरे से खाद बनाने की योजना की पूरी तैयारी भी नहीं की है. योजना को लागू करने पर काम चल रहा है. गोदाम में रखा डस्टबिन का क्या स्थिति है ? इसका निरीक्षण के बाद सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा.