दरभंगा: बेनीपुर प्रखंड के शिवराम पंचायत में क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है. ऐसे में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से सभी प्रवासी मजदूरों को ब्रह्म बाबा स्थान में माला पहनाकर और आरती उतारकर सम्मानित कर घर भेजा गया. वहीं, यूनियन के नेताओं ने कहा कि लॉकडॉउन लागू होने के बाद से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. इसके बाद वे सरकार के नियमानुसार 14 दिन तक क्वॉरंटाइन सेंटरों में रह रहे हैं.
14 दिन के दौरान नहीं मिल रही उचित सुविधा
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के प्रवक्ता जय प्रकाश झा ने कहा कि शिवराम पंचायत में महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, आसाम और देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूर आए हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप पंचायत पर न पड़े इसको लेकर उन्हे गांव में प्रवेश न करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे प्रदेशों से आएं वे सीधे क्वॉरंटाइन सेंटरों में भर्ती हो जाएं. प्रवक्ता ने कहा कि क्वॉरंटाइन सेंटर में 14 दिन रहने के दरम्यान उन्हें किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गई और क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद भी उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है.
जागरुकता फैलाकर कोरोना को दी जा सकती है मात
जय प्रकाश झा ने कहा कि यूनियन की तरफ से भय मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रवासी मजदूरों को गांव के ब्रह्मा स्थान में सम्मानित करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को समाज में जागरुकता फैलाकर ही मात दी जा सकता है. साथ ही कहा कि यूनियन की तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कर लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.