दरभंगा: बाढ़ और कोरोना के कारण उतपन्न हुए विषम परिस्थितियों को लेकर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जिले के सभी प्रखंड प्रभावित हैं. नेटवर्किंग के कारण लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाए.
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बाढ़ के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों में नेटवर्क की सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय स्कूलों, कॉलेजों और विश्विद्यालयों की ओर से डिजिटल माध्यम से शिक्षा दी जा रही है. ऐसे में कमजोर नेटवर्क और इंटरनेट के कारण देश के भविष्य (विद्यार्थियों) को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए नेटवर्किंग को लेकर बीएसएनएल पूरी तरह तैयार रहे.
'बेहतर सेवा देने के लिए विभाग पूरी तरह है तत्पर'
सांसद ने आगे कहा कि इस कोरोना काल मे कई सरकारी, गैर-सरकारी और निजी संस्थाओं के कई प्रकार के कार्य डिजिटल तरीके से हो रहें है. लगभग सभी जगहों पर बीएसएनल की सेवा दी जा रही है. यह सेवा किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो, इसके लिए विभाग पूरी तरह तत्पर रहे. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण प्रभावित हुए बीएसएनएल की सभी प्रकार की सेवा को चालू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार किया जाए. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि पानी के कम होते ही सभी प्रकार की सेवा को सुचारु रूप से बहाल किया जाएगा.