दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी का निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और टीकाकरण की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश के 18 करोड़ लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें दरभंगा जिले के लगभग 3.5 लाख लोग भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें : दरभंगा के DMCH का हाल, जर्जर अस्पताल में हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. अपनी बारी आने पर सभी लोग टीका अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि पीएचसी बहेड़ी में 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है. जिसमें 6 ऑक्सीजन युक्त बेड है. मरीजों की सुविधा हेतु 3 एम्बुलेंस कार्यरत है. उन्होंने कहा कि 27 पंचायत की आबादी को देखते हुए वर्तमान समय में डॉक्टरों की कमी है. जल्द ही डॉक्टरों की कमियों को पूरा किया जाएगा. जिसके लिए जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से बात की गई.
ये भी पढ़ें : मेदांता में पप्पू यादव का हुआ MRI और सीटी स्कैन, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
'बहेड़ी के 14 पंचायत में मास्क वितरण और 4 पंचायत में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही बहेड़ी के सभी पंचायतों को सैनिटाइज और मास्क वितरण का कार्य पूर्ण किया जायेगा. 2 करोड़ 4 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. कोरोना के दूसरे लहर के समय संसाधनों से जुड़े सभी गतिरोध तेजी से दूर किए जा रहे हैं ' : गोपाल जी ठाकुर, सांसद