दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर रजौन के पास SH-75 सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने घंटों सड़क पर प्रदर्शन किया, जिसके वजह से आवागमन बाधित हो गया. वहीं कमतौल थाना पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मासूम के साथ दुष्कर्म
इस मामले में प्रदर्शनकारी ने कहा कि ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ जिस दरिंदे ने दुष्कर्म किया है उसे तुरंत फांसी दी जानी चाहिए. यदि उसे फांसी नहीं दी गई तो उसका मनोबल बढ़ जाएगा. वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि आरोपी को फांसी नहीं दी गई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को यहां आकर लोगों से बात करनी चाहिए.
एक आरोपी को भेजा गया जेल
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को 1 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही है. ग्रामीण लगातार इस मामले में आरोपी को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं.