ETV Bharat / state

Darbhanga Airport पर MLA विनय चौधरी ने प्लास्टिक की कुर्सियों के साथ किया ट्वीट..कहा- 'कुर्सी बदलने की दी थी गलत जानकारी'

दरभंगा एयरपोर्ट पर प्लास्टिक की कुर्सियां नहीं बदली गई है. बेनीपुर से जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने इसके साथ सेल्फी लेकर ट्वीट किया है और एयरपोर्ट अधिकारी पर सवाल उठाया है कि कुर्सी बदलने की उन्होंने गलत जानकारी दी थी. कुछ दिन पहले मंत्री संजय झा ने प्लास्टिक कुर्सी पर सवाल उठाया था, तो एयरपोर्ट अधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि प्लास्टिक की कुर्सियां बदल दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 3:45 PM IST

दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक कुर्सियों पर विधायक विनय चौधरी का बयान

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा चल रही है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट देश में नंबर वन एयरपोर्ट की श्रेणी में आता है. उसके बावजूद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. कुछ दिन पहले बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों के बैठने के प्लास्टिक की कुर्सियां लगी है. इस पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने सफाई दी थी कि यहां की कुर्सियां बदल दी गई है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

प्लास्टिक की कुर्सियों के साथ सेल्फी लेकर विधायक ने किया ट्वीट: एक यात्रा के दौरान बेनीपुर के जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी एयरपोर्ट की एक तस्वीर को ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. इसमें उन्होंने दर्शाया है कि एयरपोर्ट पर अभी भी प्लास्टिक की कुर्सियां लगी हुई है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने जो कुर्सी बदलने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी गई थी, वो गलत है. वहीं विनय कुमार चौधरी ने बीजेपी नेता और उनके मुलाजिम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा और उनके पदाधिकारी सिर्फ राजनीति करना ही जानते हैं.

एयरपोर्ट अधिकारी पर उठाया सवाल: बेनीपुर विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले दरभंगा एयरपोर्ट के अधिकारी का ट्वीट देखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक की कुर्सी को वहां से हटा दिया गया है. आज संयोगवश मेरी एक यात्रा दरभंगा हवाई अड्डा से थी. हमने देखा कि अभी भी हवाई अड्डा के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी लगी हुई है. वहीं उन्होंने हवाई अड्डा के अधिकारी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर आप यहां की जनता को क्यों बरगलाने का काम करते हैं.

"कुछ दिन पहले दरभंगा एयरपोर्ट के अधिकारी का ट्वीट देखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक की कुर्सी को वहां से हटा दिया गया है. आज संयोगवश मेरी एक यात्रा दरभंगा हवाई अड्डा से थी. हमने देखा कि अभी भी हवाई अड्डा के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी लगी हुई है. आखिर येलोग जनता को क्यों बरगलाना चाहते हैं" - विनय चौधरी, विधायक, बेनीपुर

अधिकारियों को राजनीति नहीं करने की सलाह: विनय चौधरी ने कहा कि हमारे सांसद और भाजपा से जुड़े लोग अगर किसी गलत बात की जानकारी देते हैं तो यह राजनीति का हिस्सा हो सकता है. लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारी को सही जानकारी देनी चाहिए. वहीं विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुझे लगा था कि हवाई अड्डा के अधिकारी ट्वीट कर सही जानकारी दे रहे हैं, लेकिन वहां पर कुर्सी यथावत लगी हुई है. मैं आप लोगों के माध्यम से हवाई अड्डा के अधिकारी से आग्रह करता हूं कि आप लोग राजनीति ना करें.

2018 में चालू हुआ है दरभंगा एयरपोर्ट: विनय चौधरी ने कहा कि इस एयरपोर्ट को 2018 में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चालू किया गया था. यहां का हवाई अड्डा प्राधिकरण यूजर डेवपलपमेंट फीस लेती है. फिर भी यात्री सुविधओं की घोर कमी है. उन्होंने कहा कि अगर कुर्सी नहीं बदले तो इसकी गलत जानकारी उन्हें नहीं देनी चाहिए. आप पदाधिकारी हैं. अपना काम ईमानदारी से करें.

दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक कुर्सियों पर विधायक विनय चौधरी का बयान

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा चल रही है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट देश में नंबर वन एयरपोर्ट की श्रेणी में आता है. उसके बावजूद एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. कुछ दिन पहले बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ट्वीट कर कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों के बैठने के प्लास्टिक की कुर्सियां लगी है. इस पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने सफाई दी थी कि यहां की कुर्सियां बदल दी गई है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

प्लास्टिक की कुर्सियों के साथ सेल्फी लेकर विधायक ने किया ट्वीट: एक यात्रा के दौरान बेनीपुर के जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी एयरपोर्ट की एक तस्वीर को ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. इसमें उन्होंने दर्शाया है कि एयरपोर्ट पर अभी भी प्लास्टिक की कुर्सियां लगी हुई है. एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने जो कुर्सी बदलने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी गई थी, वो गलत है. वहीं विनय कुमार चौधरी ने बीजेपी नेता और उनके मुलाजिम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा और उनके पदाधिकारी सिर्फ राजनीति करना ही जानते हैं.

एयरपोर्ट अधिकारी पर उठाया सवाल: बेनीपुर विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले दरभंगा एयरपोर्ट के अधिकारी का ट्वीट देखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक की कुर्सी को वहां से हटा दिया गया है. आज संयोगवश मेरी एक यात्रा दरभंगा हवाई अड्डा से थी. हमने देखा कि अभी भी हवाई अड्डा के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी लगी हुई है. वहीं उन्होंने हवाई अड्डा के अधिकारी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर आप यहां की जनता को क्यों बरगलाने का काम करते हैं.

"कुछ दिन पहले दरभंगा एयरपोर्ट के अधिकारी का ट्वीट देखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा एयरपोर्ट पर लगी प्लास्टिक की कुर्सी को वहां से हटा दिया गया है. आज संयोगवश मेरी एक यात्रा दरभंगा हवाई अड्डा से थी. हमने देखा कि अभी भी हवाई अड्डा के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी लगी हुई है. आखिर येलोग जनता को क्यों बरगलाना चाहते हैं" - विनय चौधरी, विधायक, बेनीपुर

अधिकारियों को राजनीति नहीं करने की सलाह: विनय चौधरी ने कहा कि हमारे सांसद और भाजपा से जुड़े लोग अगर किसी गलत बात की जानकारी देते हैं तो यह राजनीति का हिस्सा हो सकता है. लेकिन एयरपोर्ट के अधिकारी को सही जानकारी देनी चाहिए. वहीं विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुझे लगा था कि हवाई अड्डा के अधिकारी ट्वीट कर सही जानकारी दे रहे हैं, लेकिन वहां पर कुर्सी यथावत लगी हुई है. मैं आप लोगों के माध्यम से हवाई अड्डा के अधिकारी से आग्रह करता हूं कि आप लोग राजनीति ना करें.

2018 में चालू हुआ है दरभंगा एयरपोर्ट: विनय चौधरी ने कहा कि इस एयरपोर्ट को 2018 में केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चालू किया गया था. यहां का हवाई अड्डा प्राधिकरण यूजर डेवपलपमेंट फीस लेती है. फिर भी यात्री सुविधओं की घोर कमी है. उन्होंने कहा कि अगर कुर्सी नहीं बदले तो इसकी गलत जानकारी उन्हें नहीं देनी चाहिए. आप पदाधिकारी हैं. अपना काम ईमानदारी से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.