दरभंगा: नगर विधायक संजय सरावगी ने डीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग और आयुष्मान भारत केंद्र का औचक निरीक्षण किया. विधायक के निरीक्षण में स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग के वेंटिलेटर कक्ष में ताला लटका मिला. इससे विधायक नाराज हो गए और तुरंत अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद को तलब किया. विधायक ने केंद्र के प्रभारी और कर्मियों को जमकर फटकार लगाई.
विधायक संजय सरावगी ने बताया कि डीएमसीएच में गरीब लोग इलाज कराने आते हैं. सरकार ने यहां बहुत सारी मुफ्त सेवाएं शुरू की हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और कर्मियों की लापरवाही की वजह से इनका लाभ गरीब लोग नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई कमियां देखने को मिल रही हैं.
अस्पताल के कोने में है आयुष्मान भारत केंद्र
विधायक ने कहा कि वेंटिलेटर जीवन रक्षक मशीन है. उसे ताले में बंद कर रखना गलत है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत केंद्र अस्पताल के एक कोने में बना दिया गया है. इसका पता आम लोगों को नहीं चल पाता है. इसे मुख्य अस्पताल के आसपास होना चाहिए.
लोगों को हो रही है परेशानी
बता दें कि डीएमसीएच उत्तर बिहार और नेपाल के सीमावर्ती जिलों के गरीब मरीजों के लिए सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां बड़ी संख्या में हर दिन मरीज आते हैं. कुप्रबंधन की वजह से यहां लोगों को काफी परेशानी होती है. अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए सही व्यवस्था नहीं कर पाता है.