दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में कई ऐसे दल चुनाव मैदान में उतर रहे हैं जो बिहार के किसी खास हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी क्रम में मिथिलांचल का प्रतिनिधित्व करने वाली मिथिलावादी पार्टी भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. नई गठित इस पार्टी को मिथिलांचल में पिछले 5 साल से काम कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन का समर्थन प्राप्त है. ये पार्टी मिथिलांचल के जिलों की विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
इस संबंध में दरभंगा में मिथिलावादी पार्टी की एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. जहां यह जानकारी दी गई. मिथिलावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हिमकर झा ने बताया कि बिहार के 20 जिलों की 110 विधानसभा सीटें मिथिलांचल में आती हैं. उनकी पार्टी और संगठन जिन जिलों की सीटों पर मजबूत है .वहां-वहां उम्मीदवार उतारेंगे.
स्थानीय नेताओं को मिलेगा मौका
मौके पर हिमकर झा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नेता को टिकट देंगे. ताकि इलाके को लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देगी. उन्हें पूरा यकीन है कि जनता उन्हें मौका जरूर देगी.