ETV Bharat / state

बाढ़ के इलाकों में नवजात शिशुओं के लिए गहराया दूध का संकट, पशुपालकों के लिए चारा जुटाना मुश्किल - मवेशी का चारा

परिजनों ने बताया कि बाढ़ का पानी चारों तरफ फैला हुआ है. जिससे मवेशी का चारा बह गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चारा नहीं मिलने के कारण मवेशियों ने भी दूध देना कम कर दिया है. जिसके कारण यहां दूध की समस्या उत्पन्न हो गई है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:52 PM IST

दरभंगा: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बागमती नदी उफान पर है. जिसके चलते नदी का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल, जिले की एक बड़ी आबादी बाढ़ का कहर झेल रहा है. लंबे समय से बाढ़ का पानी यहां अपना कब्जा जमाए हुए हैं. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को हर दिन नई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में नवजात शिशुओं के लिए दूध की समस्या बढ़ती जा रही है.

दूध की हो रही समस्या
गौरतलब है कि हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के महानवली गांव में बीते दिनों ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी कि प्रसव पीड़ा से घंटो महिला तड़पती रही थी, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था, जहां महिला ने सही सलामत एक बच्ची को जन्म दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसके बाद मजबूरन उस महिला अपने घर आना पड़ा था, जहां पूरे गांव में बाढ़ का पानी पसरा हुआ है. इसी बाढ़ के पानी के बीच चौकी लगाकर वह महिला अपने नवजात बच्चे के साथ रहने को मजबूर है. उस परिवार के सामने फिलहाल दूध की समस्या खड़ी हो गई है.

बाढ़ के पानी में बह गया चारा
परिजनों ने बताया कि बाढ़ का पानी चारों तरफ फैला हुआ है. जिससे मवेशी का चारा बह गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चारा नहीं मिलने के कारण मवेशियों ने भी दूध देना कम कर दी है. जिसके कारण यहां दूध की समस्या उत्पन्न हो गई है और हालात भी ऐसे नहीं है, जो किसी और स्थान से दूध लाया जा सके, क्योंकि सड़कों पर बाढ़ का पानी काफी है.

दरभंगा: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बागमती नदी उफान पर है. जिसके चलते नदी का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है.

दरअसल, जिले की एक बड़ी आबादी बाढ़ का कहर झेल रहा है. लंबे समय से बाढ़ का पानी यहां अपना कब्जा जमाए हुए हैं. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को हर दिन नई मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में नवजात शिशुओं के लिए दूध की समस्या बढ़ती जा रही है.

दूध की हो रही समस्या
गौरतलब है कि हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के महानवली गांव में बीते दिनों ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी कि प्रसव पीड़ा से घंटो महिला तड़पती रही थी, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था, जहां महिला ने सही सलामत एक बच्ची को जन्म दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

इसके बाद मजबूरन उस महिला अपने घर आना पड़ा था, जहां पूरे गांव में बाढ़ का पानी पसरा हुआ है. इसी बाढ़ के पानी के बीच चौकी लगाकर वह महिला अपने नवजात बच्चे के साथ रहने को मजबूर है. उस परिवार के सामने फिलहाल दूध की समस्या खड़ी हो गई है.

बाढ़ के पानी में बह गया चारा
परिजनों ने बताया कि बाढ़ का पानी चारों तरफ फैला हुआ है. जिससे मवेशी का चारा बह गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चारा नहीं मिलने के कारण मवेशियों ने भी दूध देना कम कर दी है. जिसके कारण यहां दूध की समस्या उत्पन्न हो गई है और हालात भी ऐसे नहीं है, जो किसी और स्थान से दूध लाया जा सके, क्योंकि सड़कों पर बाढ़ का पानी काफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.