दरभंगा: एमएसयू के जिला सचिव और प्रखंड के बनसारा निवासी अमित मिश्रा ने केवटी प्रखंड के बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि प्रखंड में चल रहे सरकार के सात निश्चय योजना में भारी गड़बड़ी हो रही है. इसकी जांच होनी चाहिए.
ज्ञापन में कई मुद्दों की है चर्चा
सौंपे गए ज्ञापन में अमित मिश्रा ने बनसारा पंचायत के विभिन्न वार्डों में पैसा उठाव के बावजूद कार्य नहीं होने, नागरिकों को अब तक पानी नहीं मिलने के मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा है कि इसकी शीघ्र जांच कराई जाए. अन्यथा एमएसयू के कार्यकर्ता आंदोलन तेज करेंगे.
अन्य लोग भी थे मौजूद
बीडीओ को ज्ञापन देने में विक्की झा, राजा पासवान, सचिन झा, शुभम झा आदि लोग मौजूद थे. इन सभी ने एक स्वर में आंदोलन की बात को स्वीकारते हुए कहा कि इसकी शीघ्र जांच होनी चाहिए.