ETV Bharat / state

दरभंगा: बांध टूटने से कई गांव में फैला बाढ़ का पानी, बचाव कार्य नहीं हुआ शुरू

दरभंगा में बांध टूटने से कई गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. वहीं लोगों का कहना है कि इलाके में अब तक बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

darbhanga
बांध टूटने से कई गांव में फैला बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:40 PM IST

दरभंगा: बाढ़ से जिले के केवटी प्रखंड में काफी तबाही मची हुई है. इलाके के बांध लगातार टूट रहे हैं. जबकि कई बांध से पानी ओवर फ्लो हो रहा है. शुक्रवार को बागमती नदी पर लाघा और बिरने में बने बांध टूट गए. इसकी वजह से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है.

बचाव कार्य नहीं हुआ शुरू
जिला प्रशासन की ओर से कई बांध पर मिट्टी के बोरे रख कर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उन पर काफी दबाव है. लोगों का आरोप है कि साल भर प्रशासन बांध को बचाने के लिए कोई काम नहीं करता है. लेकिन जब बांध टूटने लगते हैं, तो उन पर मिट्टी भरी जाती है. लोगों ने कहा कि इलाके में अब तक बचाव और राहत के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.

गांव में फैल रहा पानी
स्थानीय निवासी केदार कुमार ने कहा कि लाघा का बांध टूटने की वजह से कई गांव में बाढ़ का पानी फैल रहा है. लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है. लोग सड़क पर अपना आशियाना बना रहे हैं.

प्रशासन की ओर से अब तक बचाव और राहत के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि साल भर जिला प्रशासन बांध की मरम्मत का काम नहीं करते हैं. लेकिन बांध टूटने के बाद उन पर मिट्टी डालने का काम शुरू किया जाता है.

कई गांव बाढ़ से प्रभावित
शीशो पश्चिमी पंचायत के सरपंच अरमान अली ने कहा कि उनकी पंचायत के कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई जगह बांध टूट गए हैं. जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लगातार गांव में फैल रहा है. उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर से लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक मदद नहीं मिली है. उन्होंने पदाधिकारियों को सूचना दे दी है.

दरभंगा: बाढ़ से जिले के केवटी प्रखंड में काफी तबाही मची हुई है. इलाके के बांध लगातार टूट रहे हैं. जबकि कई बांध से पानी ओवर फ्लो हो रहा है. शुक्रवार को बागमती नदी पर लाघा और बिरने में बने बांध टूट गए. इसकी वजह से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है.

बचाव कार्य नहीं हुआ शुरू
जिला प्रशासन की ओर से कई बांध पर मिट्टी के बोरे रख कर उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन उन पर काफी दबाव है. लोगों का आरोप है कि साल भर प्रशासन बांध को बचाने के लिए कोई काम नहीं करता है. लेकिन जब बांध टूटने लगते हैं, तो उन पर मिट्टी भरी जाती है. लोगों ने कहा कि इलाके में अब तक बचाव और राहत के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.

गांव में फैल रहा पानी
स्थानीय निवासी केदार कुमार ने कहा कि लाघा का बांध टूटने की वजह से कई गांव में बाढ़ का पानी फैल रहा है. लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है. लोग सड़क पर अपना आशियाना बना रहे हैं.

प्रशासन की ओर से अब तक बचाव और राहत के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि साल भर जिला प्रशासन बांध की मरम्मत का काम नहीं करते हैं. लेकिन बांध टूटने के बाद उन पर मिट्टी डालने का काम शुरू किया जाता है.

कई गांव बाढ़ से प्रभावित
शीशो पश्चिमी पंचायत के सरपंच अरमान अली ने कहा कि उनकी पंचायत के कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई जगह बांध टूट गए हैं. जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लगातार गांव में फैल रहा है. उन्होंने कहा कि वो अपने स्तर से लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अब तक मदद नहीं मिली है. उन्होंने पदाधिकारियों को सूचना दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.