ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की राजनीति से भगवान और संविधान दोनों को है खतरा: मनोज झा

दरभंगा में मनोज झा ने कहा कि संविधान पर तो प्रधानमंत्री जी आपका खूनी पंजा पड़ रहा है, वह हम देख रहे हैं. आप संविधान के रवायत को खत्म करना चाहते हैं. आप संविधान को खत्म करना चाहते हैं.

मनोज झा
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:10 PM IST

दरभंगा: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. यहां मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो अक्सर कहते हैं प्रधानमंत्री जी आप की राजनीति से हमें दो चीज बचाना है भगवान को और संविधान को. आप भगवान के लिए भी खतरा हैं और संविधान के लिए भी खतरा हैं.

मनोज झा का बयान


मनोज झा ने कहा कि संविधान पर तो प्रधानमंत्री जी आपका खूनी पंजा पड़ रहा है, वह हम देख रहे हैं. आप संविधान के रवायत को खत्म करना चाहते हैं. आप संविधान को खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि गुरु गोल्वारकर के संघ के विधान को आप लागू करना चाहते हैं. लेकिन मिथिला की धरती यह नहीं होने देगी, मिथिला की धरती आपको औकात बता कर रख देगी प्रधानमंत्री जी. आप वैसे भी अपकी शक्ल में हार के लक्षण साफ दिख रहे है. इसीलिए आप अनर्गल बयान देते हैं और जगह-जगह जाकर झूठ बोलते हैं.

नौटंकी से नहीं चलता है देश- मनोज झा
आरजेडी नेता ने कहा अगर आप दिल के सच्चे होते प्रधानमंत्री जी तो आप जनता के बीच मे जाकर आपके द्वारा किये गए वादे को इस चुनाव में गिनवाते. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं आज सरकार में होता आपकी मैंडेट से तो आज आकर मैं आपको बताता की 14 में जो मैंने वादा किया था, उसमें से मैंने ये ये पूरा किया है. प्रधानमंत्री जी एक चीज आप हमको बता दे, जो आपने वादा किया था और पूरा किया. नौटंकी से नहीं चलता है देश, बहरूपिया बनने से नहीं चलता है देश, देश चलता है गांघी नेहरू अंबेडकर और लोहिया के विचारों से.

मिथिला के जमाई हैं भगवान राम
मनोज झा ने कहा भगवान को भी बचाना है, संविधान को भी बचाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप क्या समझेंगे भगवान राम की मर्यादा, हम मिथिला के लोग हैं, हमारे यहां के जमाई हैं भगवान राम, भगवान राम की आपको समझ नहीं है. आप नाथूराम के नाम में जो राम है आप उस को मानने वाले हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को मानने वाले आप नहीं है.

दरभंगा: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. यहां मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो अक्सर कहते हैं प्रधानमंत्री जी आप की राजनीति से हमें दो चीज बचाना है भगवान को और संविधान को. आप भगवान के लिए भी खतरा हैं और संविधान के लिए भी खतरा हैं.

मनोज झा का बयान


मनोज झा ने कहा कि संविधान पर तो प्रधानमंत्री जी आपका खूनी पंजा पड़ रहा है, वह हम देख रहे हैं. आप संविधान के रवायत को खत्म करना चाहते हैं. आप संविधान को खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि गुरु गोल्वारकर के संघ के विधान को आप लागू करना चाहते हैं. लेकिन मिथिला की धरती यह नहीं होने देगी, मिथिला की धरती आपको औकात बता कर रख देगी प्रधानमंत्री जी. आप वैसे भी अपकी शक्ल में हार के लक्षण साफ दिख रहे है. इसीलिए आप अनर्गल बयान देते हैं और जगह-जगह जाकर झूठ बोलते हैं.

नौटंकी से नहीं चलता है देश- मनोज झा
आरजेडी नेता ने कहा अगर आप दिल के सच्चे होते प्रधानमंत्री जी तो आप जनता के बीच मे जाकर आपके द्वारा किये गए वादे को इस चुनाव में गिनवाते. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं आज सरकार में होता आपकी मैंडेट से तो आज आकर मैं आपको बताता की 14 में जो मैंने वादा किया था, उसमें से मैंने ये ये पूरा किया है. प्रधानमंत्री जी एक चीज आप हमको बता दे, जो आपने वादा किया था और पूरा किया. नौटंकी से नहीं चलता है देश, बहरूपिया बनने से नहीं चलता है देश, देश चलता है गांघी नेहरू अंबेडकर और लोहिया के विचारों से.

मिथिला के जमाई हैं भगवान राम
मनोज झा ने कहा भगवान को भी बचाना है, संविधान को भी बचाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप क्या समझेंगे भगवान राम की मर्यादा, हम मिथिला के लोग हैं, हमारे यहां के जमाई हैं भगवान राम, भगवान राम की आपको समझ नहीं है. आप नाथूराम के नाम में जो राम है आप उस को मानने वाले हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को मानने वाले आप नहीं है.

Intro:दरभंगा पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम तो अक्सर कहते हैं प्रधानमंत्री जी आप की राजनीति से हमें दो चीज बचाना है। भगवान को और संविधान को। आप भगवान के लिए भी खतरा है और संविधान के लिए भी खतरा है। संविधान पर तो आपका खूनी पंजा पर रहा है हम देख रहे हैं। आप संविधान के रवायत को खत्म करना चाहते हैं आप संविधान को खत्म करना चाहते हैं। क्योंकि गुरु गोल्वकर के संघ के विधान को आप लागू करना चाहते हैं।

मिथिला की धरती यह नहीं होने देगी, मिथिला की धरती आपको औकात बता कर रख देगी प्रधानमंत्री जी। आप वैसे भी अपनी शक्ल में हार के लक्षण साफ दिख रहे हैं। इसीलिए आप अनर्गल बयान करते हैं और जगह जगह जाकर झूठ बोलते हैं। अगर आपके दिल के सच्चे होते प्रधानमंत्री जी तो आप जनता के बीच मे जाकर आपके द्वारा किये गए वादे को इस चुनाव में गिनवाते।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैं आज सरकार में होता आपकी मैंडेट से तो आज आकर मैं आपको बताता की 14 में जो मैंने वादा किया था, उसमें से मैंने ये ये पूरा किया है। प्रधानमंत्री जी एक चीज आप हमको बता दे, जो आपने वादा किया था और पूरा किया। नौटंकी से नहीं चलता है देश, बहरूपिया बनने से नहीं चलता है देश, देश चलता है गांघी नेहरू अंबेडकर और लोहिया के विचारों से। मैंने कहा ना भगवान को भी बचाना है, आप क्या समझेंगे भगवान राम की मर्यादा, हम मिथिला के लोग हैं, हमारे यहां के जमाई के भगवान राम, भगवान राम की आपको समझ नहीं है। आप नाथूराम के नाम में जो राम है आप उस को मानने वाले हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम को मानने वाले आप नहीं है।

Byte ------------------------ मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता से राजद के वरिष्ठ नेता


Body:NO


Conclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.