ETV Bharat / state

'मल्लाह अब केवल मछली नहीं मारेगा, बिहार का नेतृत्व भी करेगा' : मुकेश सहनी

दरभंगा और सहरसा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जो हमारी नाव पर नहीं बैठेगा उसके लिए दिल्ली, लंदन से भी दूर हो जाएगा. दोनों जगह उन्होंने अलग-अलग सभाओं को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर..

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 11:03 PM IST

  • दरभंगा के बेनीपुर में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    दरभंगा में उमड़ा यह जनसैलाब 'निषाद आरक्षण के लिए इंकलाब का स्प्ष्ट संदेश है।#NishadAarakshanSankalpYatra #SankalpYatra pic.twitter.com/4dVft2JkKu

    — Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरभंगा/सहरसा : विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को दरभंगा और सहरसा पहुंचे और अलग-अलग जन सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से आरक्षण की लड़ाई तेज करने और इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की. सहरसा के कबीरा धाप और दरभंगा के बाबा नागार्जुन स्टेडियम, बेनीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि लोग सोचते थे कि मल्लाह मतलब मछली मारने वाला. लेकिन, पिछले चुनाव में हमने अपनी ताकत दिखा दी है.

"एक मल्लाह का बेटा सरकार में भी शामिल हुआ. मल्लाह अब केवल मछली नहीं मारेगा, बल्कि वह दिन दूर नहीं जब बिहार का नेतृत्व भी करेगा. हम अपनी नाव पर उसी को बैठाएंगे जो हमारे हक और अधिकार की बात करेगा. जो हमारी नाव पर बैठेगा उसे 60 सीट का फायदा होगा और जो नहीं बैठेगा उसके लिए दिल्ली लंदन से भी दूर हो जाएगा."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

आरक्षण के लिए एकजुट होने का आह्वान : मुकेश सहनी ने अपनी सभा के दौरान उपस्थित युवाओं और महिलाओं से आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प भी करवाया. उन्होंने लोगों से आरक्षण के लिए एकजुट होने और संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब वह समय चला गया जब राजा के घर में ही राजा पैदा होता था. अब जिसके पास वोट है, वही लोकतंत्र में राजा है.

'बिहार में नहीं मिला निषादों को आरक्षण': वीआईपी प्रमुख ने उपस्थित लोगों में उत्साह भरते हुए लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने दल बनाया और जब समाज ने साथ दिया तब उन्हें बल मिला और जब बल मिला तो उनके समाज की समस्याओं का हल भी मिल गया. उन्होंने सभी लोगों से संघर्ष का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार, यूपी, झारखंड को अब भी यह अधिकार नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 'जो नाव पर बैठेगा उसको हम पार कराएंगे', नीतीश ने कैबिनेट का दिया ऑफर तो मुलायम हुए मुकेश सहनी!

  • दरभंगा के बेनीपुर में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    दरभंगा में उमड़ा यह जनसैलाब 'निषाद आरक्षण के लिए इंकलाब का स्प्ष्ट संदेश है।#NishadAarakshanSankalpYatra #SankalpYatra pic.twitter.com/4dVft2JkKu

    — Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरभंगा/सहरसा : विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को दरभंगा और सहरसा पहुंचे और अलग-अलग जन सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से आरक्षण की लड़ाई तेज करने और इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की. सहरसा के कबीरा धाप और दरभंगा के बाबा नागार्जुन स्टेडियम, बेनीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि लोग सोचते थे कि मल्लाह मतलब मछली मारने वाला. लेकिन, पिछले चुनाव में हमने अपनी ताकत दिखा दी है.

"एक मल्लाह का बेटा सरकार में भी शामिल हुआ. मल्लाह अब केवल मछली नहीं मारेगा, बल्कि वह दिन दूर नहीं जब बिहार का नेतृत्व भी करेगा. हम अपनी नाव पर उसी को बैठाएंगे जो हमारे हक और अधिकार की बात करेगा. जो हमारी नाव पर बैठेगा उसे 60 सीट का फायदा होगा और जो नहीं बैठेगा उसके लिए दिल्ली लंदन से भी दूर हो जाएगा."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

आरक्षण के लिए एकजुट होने का आह्वान : मुकेश सहनी ने अपनी सभा के दौरान उपस्थित युवाओं और महिलाओं से आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प भी करवाया. उन्होंने लोगों से आरक्षण के लिए एकजुट होने और संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब वह समय चला गया जब राजा के घर में ही राजा पैदा होता था. अब जिसके पास वोट है, वही लोकतंत्र में राजा है.

'बिहार में नहीं मिला निषादों को आरक्षण': वीआईपी प्रमुख ने उपस्थित लोगों में उत्साह भरते हुए लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने दल बनाया और जब समाज ने साथ दिया तब उन्हें बल मिला और जब बल मिला तो उनके समाज की समस्याओं का हल भी मिल गया. उन्होंने सभी लोगों से संघर्ष का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार, यूपी, झारखंड को अब भी यह अधिकार नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 'जो नाव पर बैठेगा उसको हम पार कराएंगे', नीतीश ने कैबिनेट का दिया ऑफर तो मुलायम हुए मुकेश सहनी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.