दरभंगा: भाकपा (माले) के मेकना-देकुली लोकल कमिटी के सदस्य सुखदेव मुखिया का निधन 93 वर्ष के उम्र में हो गया. उनके निधन पर भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार ने अपने शोक संवेदना में कहा कि उनके निधन से भाकपा (माले) को अपूर्णीय क्षति हुआ है. सुखदेव मुखिया जो जब से भाकपा (माले) के सदस्य बने तब से ही पार्टी के हो गए और जीवनपर्यंत पार्टी के वफादार सिपाही बने रहे.
इसे भी पढ़े:खान एवं भूतत्व मंत्री ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, कहा- 'हारेगा कोरोना जीतेगा भारत'
नेता सुखदेव मुखिया के निधन पर भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, जिला कमेटी सदस्य सह खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश महतो, मनरेगा मजदूर सभा के प्रखंड सचिव विनोद सिंह आदि ने देकुलीचट्टी गांव जाकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया. भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने पार्टी की ओर से उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा अर्पित कर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस मौके पर वहां उपस्थित समूह ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.
इसे भी पढ़े: पुलिस मुख्यालय के आदेश की उड़ रही धज्जियां, शवदाह स्थल और गंगा घाटों पर नहीं दिखे पुलिसकर्मी
उनको अंतिम विदाई देने वालों में पंचायत समिति सदस्य व पूर्व मुखिया रामविनोद यादव, पंचायत समिति सदस्य शिवशंकर लाल देव, लोकल सचिव रामलाल सहनी, शिवशंकर लाल देव, धर्मेंद्र लाल देव, बैद्यनाथ मुखिया, समतोला देवी, शिक्षक रणधीर यादव आदि उपस्थित रहे.