ETV Bharat / state

महंत बजरंगी चरण दास ने कहा- किसी के बहकावे में आकर नेपाली पीएम दे रहे गलत बयान - भगवान राम पर बयान

नेपाली पीएम ओली के भगवान राम पर दी गई विवादास्पद बयान की जिले के अहिल्या स्थान मंदिर के महंत बजरंगी चरण दास और भाजपा नेता डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने निंदा की है.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 10:24 PM IST

दरभंगा: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिए गए विवादास्पद बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने भारत की अयोध्या को नकली कहा और नेपाल के बीरगंज में असली अयोध्या के होने का दावा करते हुए भगवान राम को नेपाल का बताया था. ओली के इस बयान की जिले के अहिल्या स्थान मंदिर के महंत बजरंगी चरण दास और भाजपा नेता डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने निंदा की है.

अहिल्या स्थान मंदिर
अहिल्या स्थान मंदिर

किसी के बहकावे में दिया बयान
मंदिर परिसर में एक बैठक कर इस बयान की कड़ी निंदा की गई है. अहिल्या स्थान मंदिर के महंत बजरंगी चरण दास ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान राम के बारे में गलत वक्तव्य दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम को जानकारी नहीं है. उन्होंने या तो अध्ययन नहीं किया है या फिर किसी के बहकावे में आकर ऐसी बात कह रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

इसी रास्ते से होकर गए थे भगवान राम
उन्होंने कहा कि यह निर्विवाद तथ्य है कि भगवान राम अयोध्या के थे. जनकपुर बारात लेकर जाते हुए इसी स्थान पर माता अहिल्या का उद्धार किया था. इस घटना के वेद-वेदांत और रामायण साक्षी है. इसी को सब लोग मानते हैं. महंत ने कहा कि नेपाल के पीएम ने कैसे इस तरह का बयान दे दिया, यह समझ से परे है.

अहल्या उद्धार स्थल
अहिल्या उद्धार स्थल

रामायण में है प्रमाण
वहीं, भाजपा नेता डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री का यह बयान कि भगवान राम नेपाल के थे, बिल्कुल गलत है. भगवान राम अयोध्या के थे. इसका प्रमाण रामायण से मिलता है और वहां से विवाह के लिए जनकपुर जाते हुए इसी रास्ते से गए थे. यहां उन्होंने माता अहिल्या का उद्धार किया था.

ओली का बयान तथ्यहीन
उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण आज भी देखने को मिलता है जब हर तीन साल पर अयोध्या से चल कर राम बारात इसी रास्ते से होते हुए जनकपुर जाती है. बारात का भव्य स्वागत नेपाल के जनकपुर में होता है. वहां तो कोई भी इसका विरोध नहीं करता है. पिछले साल जब ये बारात जनकपुर गई थी तब भी वहां ओली ने कोई विरोध नहीं किया था. उन्होंने कहा कि ओली का यह बयान तथ्यहीन है.

दरभंगा: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली के भगवान राम पर दिए गए विवादास्पद बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने भारत की अयोध्या को नकली कहा और नेपाल के बीरगंज में असली अयोध्या के होने का दावा करते हुए भगवान राम को नेपाल का बताया था. ओली के इस बयान की जिले के अहिल्या स्थान मंदिर के महंत बजरंगी चरण दास और भाजपा नेता डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज ने निंदा की है.

अहिल्या स्थान मंदिर
अहिल्या स्थान मंदिर

किसी के बहकावे में दिया बयान
मंदिर परिसर में एक बैठक कर इस बयान की कड़ी निंदा की गई है. अहिल्या स्थान मंदिर के महंत बजरंगी चरण दास ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री भगवान राम के बारे में गलत वक्तव्य दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम को जानकारी नहीं है. उन्होंने या तो अध्ययन नहीं किया है या फिर किसी के बहकावे में आकर ऐसी बात कह रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

इसी रास्ते से होकर गए थे भगवान राम
उन्होंने कहा कि यह निर्विवाद तथ्य है कि भगवान राम अयोध्या के थे. जनकपुर बारात लेकर जाते हुए इसी स्थान पर माता अहिल्या का उद्धार किया था. इस घटना के वेद-वेदांत और रामायण साक्षी है. इसी को सब लोग मानते हैं. महंत ने कहा कि नेपाल के पीएम ने कैसे इस तरह का बयान दे दिया, यह समझ से परे है.

अहल्या उद्धार स्थल
अहिल्या उद्धार स्थल

रामायण में है प्रमाण
वहीं, भाजपा नेता डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री का यह बयान कि भगवान राम नेपाल के थे, बिल्कुल गलत है. भगवान राम अयोध्या के थे. इसका प्रमाण रामायण से मिलता है और वहां से विवाह के लिए जनकपुर जाते हुए इसी रास्ते से गए थे. यहां उन्होंने माता अहिल्या का उद्धार किया था.

ओली का बयान तथ्यहीन
उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण आज भी देखने को मिलता है जब हर तीन साल पर अयोध्या से चल कर राम बारात इसी रास्ते से होते हुए जनकपुर जाती है. बारात का भव्य स्वागत नेपाल के जनकपुर में होता है. वहां तो कोई भी इसका विरोध नहीं करता है. पिछले साल जब ये बारात जनकपुर गई थी तब भी वहां ओली ने कोई विरोध नहीं किया था. उन्होंने कहा कि ओली का यह बयान तथ्यहीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.