दरभंगा: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के खराजपुर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने अपने परिवार के लोगों के साथ मतदान किया.
मतदान करने के बाद मंत्री मदन सहनी ने कहा कि लोग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग ले रहे हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने काफी कोशिश की है. जिसका असर भी दिख रहा है. लोग उत्साहित होकर मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं. मतदान प्रतिशत भी बढ़ रहा है. उन्होनें लोगों से अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील भी की.
'10 नवंबर के बाद नई राह तलाशेंगे चिराग'
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा वापस आ रही है. उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 10 नवंबर के बाद अपनी नई राह तलाशनी होगी. मदन सहनी ने चिराग पासवान के नीतीश कुमार को जेल भेजने के बयान पर कहा कि चिराग परिपक्व नहीं हैं. उन्हें अपने पिता स्व. रामविलास पासवान से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान को भी खारिज कर दिया कि नीतीश कुमार थक चुके हैं.
चिराग राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं है. इस वजह से वे नीतीश कुमार को जेल भेजने जैसा बयान दे रहे हैं. चिराग को अपने पिता स्व. रामविलास पासवान से सीख लेनी चाहिए. जो अपने राजनीति काल में एक भी विवाद में नहीं पड़े: मदन सहनी
'नीतीश अभी जनलोकप्रिय'
जदयू नेता ने नीतीश के रिटायर होने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राजनीतिक रूप से रिटायर होने की घोषणा नहीं की है. नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य किये हैं. जिस वजह से वे जनता के बीच में अभी भी लोकप्रिय है.