दरभंगा: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दरभंगा में कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के कारण आम लोगों का भरोसा सरकार से खत्म हो रहा है. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को पत्रकारों के सवाल पर ना उलझकर प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए.
सरकार से लोगों का उठ रहा विश्वास
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार में अब क्राइम की बात करना बेईमानी सी लगती है. सभी जानते हैं कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश के जितने भी अपराधी तत्व के लोग हैं. इस बात को मानकर चल रहे हैं कि क्राइम करेंगे, लेकिन पकड़े नहीं जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास के एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या होती है, लेकिन पुलिस प्रशासन हत्या के कारण का पता नहीं लगा सकी है.
''मुख्यमंत्री की बौखलाहट साबित करती है कि उनके कंट्रोल में कुछ भी नहीं है. पुलिस महकमा उनके आदेशों को नहीं मान रहा है. मैं समझता हूं कि मुख्यमंत्री ने जो गुस्सा पत्रकारों पर दिखाये हैं, उसको छोड़कर प्रशासन पर ध्यान देना चाहिए''- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
सीएम को प्रशासन पर देना चाहिए ध्यान
मदन मोहन झा ने कहा कि कल हाजीपुर में दिनदहाड़े रवि रंजन झा को मार दिया गया. वहीं, आज फिर से बख्तियारपुर में दिनदहाड़े एक हत्या हुई है. लेकिन प्रशासन अपराधी को पकड़ने के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए हैं.