दरभंगा: बिहार के दरभंगा में प्रेम प्रसंग में शादी का मामला सामने आया है. जिले के बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के सम्होती गांव में मंगलवार की रात कमला नदी किनारे एक प्रेमी युगल मिलने पहुंच गए. उसी क्रम में ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को छुपकर मिलते पकड़ लिया. जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और इसकी जानकारी पुलिस के साथ प्रेमी-युगल के परिजनों को दी गई. जिसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों के सामने पुलिस ने प्रेमी जोड़े की सहमती ली और हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी करवा दी.
6 महीने से चल रहा था प्रेम-प्रसंग: दरअसल बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सुभाष चौपाल के पुत्र अशोक और घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के स्महोती गांव निवासी अरुण चौपाल की बेटी आशा का प्रेम-प्रसंग पिछले 6 महीने से चल रहा था. बीते मंगलवार की देर रात अशोक और आशा दोनों कमला नदी किनारे सुनसान इलाके में मिलने पहुंच थे. इस दौरान इस बात की भनक गांव वाले को लग गई. फिर क्या था, दोनों प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों को लड़की के घर ले जाकर बंद कर दिया.
दोनों परिवार से मिली रजामंदी: वहीं ग्रामीणों ने गांव का बिगड़ा माहौल देखकर इस बात की जानकारी अशोक के परिजनों को देते हुए घनश्यामपुर पर बुलाया. जिसके बाद देर रात दोनों के परिवार साथ बैठे और शादी के लिए तैयार हो गए. रात में ही गांव के एक मंदिर में शादी कराने का फैसला लिया गया. वहीं पुलिस के समक्ष प्रेमी-प्रेमिका ने स्वीकार किया कि दोनों पिछले 6 महीने से एक दूसरे से प्रेम करते हैं. इस दौरान कई बार दोनों छिपछिप कर मिला करते थे.
"हमरा एक दूसरे से पिछले 6 महीने से प्यार करते हैं. मैं अपनी प्रेमिका से मिलने नदी किनारे आया था. ये मेरी भाभी की बहन है और मैं इससे शादी करना छाहता हूं."-अशोक, प्रेमी युवक
प्रेमी जोड़े की हुई शादी: जिसके बाद ग्रामीणों के सामने अशोक और आशा की शादी करा दी गई. वहीं बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र ने बताया कि "जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वैसे ही घनश्यामपुर थाना की पुलिस को मौके पर भेजा गया. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों बालिक है और दोनों पक्ष भी शादी के लिए तैयार है. जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शादी करा दी गई है."