दरभंगाः कोलकाता में जॉब करने गई मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की काजल झा को वहीं रह रहे दरभंगा जिले के वाजितपुर ओपी के बासुकीनाथ झा से मुहब्बत हो गई. बासुकीनाथ काजल से शादी का वादा कर 4 साल तक लीव इन में रहा. जब काजल गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ कर दरभंगा भाग आया. यहां दूसरी लड़की से शादी भी करने जा रहा था. इसी बीच जब ये बात काजल को पता चली तो उसने हिम्मत दिखाई और चली आई दरभंगा.
नहीं अपना रहा था प्रेमी, पुलिस से ली मदद
दरभंगा पहुंच कर काजल ने लड़के के परिवारवालों से उसकी शादी रोकने को कहा. लेकिन लड़के के परिजन नहीं माने. काजल को अपनाने से इनकार कर दिया. तब काजल ने पुलिस को आपबीती बताई और मदद मांगी. वाजितपुर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पंचायत हुई. इसमें तय हुआ कि काजल की शादी बासुकीनाथ से होगी. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद आखिरकार काजल और बासुकीनाथ की शादी दरभंगा के श्यामा मंदिर में हो गई.
जिला मुख्यालय से मिला था आदेश
वाजितपुर ओपी प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय से इस लड़की की मदद करने का निर्देश मिला था. उसके बाद उन्होंने लड़की से फोन पर बात की तो सारा माजरा समझ में आ गया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को अपने साथ लिया और लड़के के घर जा पहुंचे. वहां लड़के को हिरासत में लेकर उसकी शादी रुकवा दी गई. उसके बाद आसपास के गणमान्य लोगों के बीच पंचायत हुई. उसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.