ETV Bharat / state

प्रेमी की दूसरी शादी की बात सुन दरभंगा पहुंची प्रेमिका, दिखाई हिम्मत, की शादी

कोलकाता में एक लड़की से प्यार कर शादी का झांसा दिया. संबंध बनाकर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. तभी प्रेमिका ने हिम्मत दिखाई और अपने प्रेम को साकार किया. पुलिस की मौजूदगी में दरभंगा के श्यामा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. मामला जिले के वाजितपुर ओपी क्षेत्र के माउंबेहट गांव का है.

दरभंगा में शादी
दरभंगा में शादी
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:20 PM IST

दरभंगाः कोलकाता में जॉब करने गई मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की काजल झा को वहीं रह रहे दरभंगा जिले के वाजितपुर ओपी के बासुकीनाथ झा से मुहब्बत हो गई. बासुकीनाथ काजल से शादी का वादा कर 4 साल तक लीव इन में रहा. जब काजल गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ कर दरभंगा भाग आया. यहां दूसरी लड़की से शादी भी करने जा रहा था. इसी बीच जब ये बात काजल को पता चली तो उसने हिम्मत दिखाई और चली आई दरभंगा.

नहीं अपना रहा था प्रेमी, पुलिस से ली मदद

दरभंगा पहुंच कर काजल ने लड़के के परिवारवालों से उसकी शादी रोकने को कहा. लेकिन लड़के के परिजन नहीं माने. काजल को अपनाने से इनकार कर दिया. तब काजल ने पुलिस को आपबीती बताई और मदद मांगी. वाजितपुर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पंचायत हुई. इसमें तय हुआ कि काजल की शादी बासुकीनाथ से होगी. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद आखिरकार काजल और बासुकीनाथ की शादी दरभंगा के श्यामा मंदिर में हो गई.

देखें पूरी खबर

जिला मुख्यालय से मिला था आदेश

वाजितपुर ओपी प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय से इस लड़की की मदद करने का निर्देश मिला था. उसके बाद उन्होंने लड़की से फोन पर बात की तो सारा माजरा समझ में आ गया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को अपने साथ लिया और लड़के के घर जा पहुंचे. वहां लड़के को हिरासत में लेकर उसकी शादी रुकवा दी गई. उसके बाद आसपास के गणमान्य लोगों के बीच पंचायत हुई. उसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

दरभंगाः कोलकाता में जॉब करने गई मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की काजल झा को वहीं रह रहे दरभंगा जिले के वाजितपुर ओपी के बासुकीनाथ झा से मुहब्बत हो गई. बासुकीनाथ काजल से शादी का वादा कर 4 साल तक लीव इन में रहा. जब काजल गर्भवती हो गई तो उसे छोड़ कर दरभंगा भाग आया. यहां दूसरी लड़की से शादी भी करने जा रहा था. इसी बीच जब ये बात काजल को पता चली तो उसने हिम्मत दिखाई और चली आई दरभंगा.

नहीं अपना रहा था प्रेमी, पुलिस से ली मदद

दरभंगा पहुंच कर काजल ने लड़के के परिवारवालों से उसकी शादी रोकने को कहा. लेकिन लड़के के परिजन नहीं माने. काजल को अपनाने से इनकार कर दिया. तब काजल ने पुलिस को आपबीती बताई और मदद मांगी. वाजितपुर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पंचायत हुई. इसमें तय हुआ कि काजल की शादी बासुकीनाथ से होगी. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद आखिरकार काजल और बासुकीनाथ की शादी दरभंगा के श्यामा मंदिर में हो गई.

देखें पूरी खबर

जिला मुख्यालय से मिला था आदेश

वाजितपुर ओपी प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि उन्हें जिला मुख्यालय से इस लड़की की मदद करने का निर्देश मिला था. उसके बाद उन्होंने लड़की से फोन पर बात की तो सारा माजरा समझ में आ गया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को अपने साथ लिया और लड़के के घर जा पहुंचे. वहां लड़के को हिरासत में लेकर उसकी शादी रुकवा दी गई. उसके बाद आसपास के गणमान्य लोगों के बीच पंचायत हुई. उसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.