ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU के छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया हंगामा - छात्रों ने जमकर हंगामा किया

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया. विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया.

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:13 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में काम से आये छात्रों का काम न होने पर जमकर हंगामा हुआ. छात्रों ने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. शोरगुल की आवाज सुनकर में पहुंचे विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान प्रॉक्टर ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय की ओर से कम्युनिकेशन गैप है जिसके कारण छात्रों को समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें- पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक

गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया
जानकारी के मुताबिक, छात्र काम से परीक्षा विभाग में आये थे. काम न होने पर वह परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाहते थे. लेकिन, सुरक्षा गार्डों ने उन्हें परीक्षा नियंत्रक से मिलने नहीं दिया. इस वजह से छात्रों की सुरक्षा गार्डों के साथ नोकझोंक हुई और गुस्साए छात्रों ने वहां हंगामा किया. हंगामे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा ने छात्रों का काम करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

पैरवी वाले छात्रों का आसानी से हो जाता है काम
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद से साइकिल चला कर आए एक छात्र राहुल कुमार ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से हर दिन 22 किलोमीटर साइकिल चलाकर विश्वविद्यालय अपनी मार्कशीट पर फॉरवर्डिंग कराने आ रहा हूं. लेकिन, हर दिन लौटा दिया जाता है. जब इस समस्या को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिलने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया. इस काम की वजह से डी.एलएड में एडमिशन रूका हुआ है. यहां पैरवी वाले छात्रों का काम आसानी से हो जाता है और दूरदराज से आने वाले साधारण छात्रों को दिक्कत होती है. केवल विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी छात्रों के लिए हैं कि पैसे कमाने के लिए बहाल किए गए हैं?

ये भी पढ़ें- LNMU के संगीत-नाट्य विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा ने दिया व्याख्यान

'छात्रों के हंगामे के बाद वे परीक्षा विभाग पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. विश्वविद्यालय में कम्युनिकेशन गैप है, इसकी वजह से छात्रों को समस्या होती है. परीक्षा विभाग के प्रवेश द्वार पर छात्रों को सही जानकारी नहीं मिलती है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा." -प्रो. अजय नाथ झा, प्रॉक्टर

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में काम से आये छात्रों का काम न होने पर जमकर हंगामा हुआ. छात्रों ने विभाग के अधिकारियों और कर्मियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. शोरगुल की आवाज सुनकर में पहुंचे विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान प्रॉक्टर ने स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय की ओर से कम्युनिकेशन गैप है जिसके कारण छात्रों को समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें- पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक

गुस्साए छात्रों ने हंगामा किया
जानकारी के मुताबिक, छात्र काम से परीक्षा विभाग में आये थे. काम न होने पर वह परीक्षा नियंत्रक से मिलना चाहते थे. लेकिन, सुरक्षा गार्डों ने उन्हें परीक्षा नियंत्रक से मिलने नहीं दिया. इस वजह से छात्रों की सुरक्षा गार्डों के साथ नोकझोंक हुई और गुस्साए छात्रों ने वहां हंगामा किया. हंगामे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा ने छात्रों का काम करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

पैरवी वाले छात्रों का आसानी से हो जाता है काम
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद से साइकिल चला कर आए एक छात्र राहुल कुमार ने बताया कि वह पिछले 4 दिनों से हर दिन 22 किलोमीटर साइकिल चलाकर विश्वविद्यालय अपनी मार्कशीट पर फॉरवर्डिंग कराने आ रहा हूं. लेकिन, हर दिन लौटा दिया जाता है. जब इस समस्या को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मिलने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया. इस काम की वजह से डी.एलएड में एडमिशन रूका हुआ है. यहां पैरवी वाले छात्रों का काम आसानी से हो जाता है और दूरदराज से आने वाले साधारण छात्रों को दिक्कत होती है. केवल विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी छात्रों के लिए हैं कि पैसे कमाने के लिए बहाल किए गए हैं?

ये भी पढ़ें- LNMU के संगीत-नाट्य विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, लोक गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा ने दिया व्याख्यान

'छात्रों के हंगामे के बाद वे परीक्षा विभाग पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. विश्वविद्यालय में कम्युनिकेशन गैप है, इसकी वजह से छात्रों को समस्या होती है. परीक्षा विभाग के प्रवेश द्वार पर छात्रों को सही जानकारी नहीं मिलती है. जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा." -प्रो. अजय नाथ झा, प्रॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.