ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU के छात्रों ने VC को घेरा, अगले सेमेस्टर में प्रोमोट कराने की मांग

दरभंगा में एलएनएमयू के छात्रों ने वीसी प्रो. एसपी सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कोरोना के चलते छात्रों ने स्नातक प्रथम और द्वितिय वर्ष के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग की. इसके साथ ही कन्या उत्थान योजना के तहत राशि का भुगतान करने और बी.एड की बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की.

darbhanga
छात्रों का विरोध
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 5:51 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रति कुलपति प्रो.डॉली सिन्हा और रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद की गाड़ी को काफी देर तक घेरे रखा. तीनों अधिकारी गाड़ी में ही फंसे रहे. आंदोलन का नेतृत्व आइसा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन और एनएसयूआई कर रहे थे.

छात्रों के प्रदर्शन का देखे वीडियों

ये है प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग

  • बिना परीक्षा लिए स्नातक प्रथम और द्वितिय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करें
  • कन्या उत्थान के तहत राशि का भुगतान
  • बीएड की बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग
    darbhanga
    वीसी की गाड़ी रोका

छात्रों ने काफी देर तक कुलपति की गाड़ी के आगे लेटकर नारेबाजी की. जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को दफ्तर में मिलने का आश्वासन दिया तब जाकर उनका प्रदर्शन समाप्त हुआ.

darbhanga
छात्रों की मांग

क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र?
आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि छात्र परीक्षा देने से नहीं डरते हैं, लेकिन बिना पढ़ाई कराए विश्वविद्यालय परीक्षा लेने पर आमादा है. साथ ही ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जा रही है जो प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्मेट है. उसमें सामान्य छात्र काफी गलतियां करेंगे. जिसकी वजह से उनको बहुत दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों की कठिनाई पर भी ध्यान देना होगा.

darbhanga
छात्रों का प्रदर्शन

डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज की छात्रा जोहरा परवीन ने कहा कि बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें ये राशि आज तक नहीं मिली.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर हंगामा किया. उन्होंने कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रति कुलपति प्रो.डॉली सिन्हा और रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद की गाड़ी को काफी देर तक घेरे रखा. तीनों अधिकारी गाड़ी में ही फंसे रहे. आंदोलन का नेतृत्व आइसा, मिथिला स्टूडेंट यूनियन और एनएसयूआई कर रहे थे.

छात्रों के प्रदर्शन का देखे वीडियों

ये है प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग

  • बिना परीक्षा लिए स्नातक प्रथम और द्वितिय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करें
  • कन्या उत्थान के तहत राशि का भुगतान
  • बीएड की बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग
    darbhanga
    वीसी की गाड़ी रोका

छात्रों ने काफी देर तक कुलपति की गाड़ी के आगे लेटकर नारेबाजी की. जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को दफ्तर में मिलने का आश्वासन दिया तब जाकर उनका प्रदर्शन समाप्त हुआ.

darbhanga
छात्रों की मांग

क्या कह रहे हैं प्रदर्शनकारी छात्र?
आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि छात्र परीक्षा देने से नहीं डरते हैं, लेकिन बिना पढ़ाई कराए विश्वविद्यालय परीक्षा लेने पर आमादा है. साथ ही ओएमआर शीट पर परीक्षा ली जा रही है जो प्रतियोगिता परीक्षा का फॉर्मेट है. उसमें सामान्य छात्र काफी गलतियां करेंगे. जिसकी वजह से उनको बहुत दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों की कठिनाई पर भी ध्यान देना होगा.

darbhanga
छात्रों का प्रदर्शन

डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज की छात्रा जोहरा परवीन ने कहा कि बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें ये राशि आज तक नहीं मिली.

Last Updated : Oct 10, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.