दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 30 अप्रैल से स्नातक की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन साढ़े 4 महीने बीतने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. विवि में स्नातक सत्र 2019-22 में एडमिशन के लिये 1 लाख 76 हजार सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन हुए हैं. करीब 25 हजार छात्र नामांकन के लिये अभी भी भटक रहे हैं. इस वजह से छात्र संगठन आये दिन विवि में आंदोलन कर रहे हैं.
ज्यादा आवेदन आने से हो रहा विलंब
विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड में 30 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया अब तक जारी है. उन्होंने बताया कि एक महीने का वक्त ऑनलाइन आवेदन कराने में ही निकल गया. अबतक कॉलेजों में 93 हजार छात्रों का नामांकन हो गया है. वहीं कुछ छात्रों की शिकायत थी कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट देर से आने की वजह से वे आवेदन नहीं कर सके. ऐसे छात्रों के लिए दोबारा मौका दिया गया है. अब उनके पास 1 लाख 76 हजार सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा आवेदन आ गए हैं. इन छात्रों का नामांकन कैसे किया जाए इस पर विचार चल रहा है. इस वजह से नामांकन प्रक्रिया में देर हो रही है.
छात्र संगठन आये दिन कर रहे आंदोलन
बता दें कि विवि ने इस बार नामांकन में पारदर्शिता बरतने के लिए कॉलेजों में सीधे नामांकन के बजाए केंद्रीकृत ऑनलाइन नामांकन लेने का निर्णय लिया था. लेकिन यह निर्णय विवि के लिए गले की हड्डी बन गया है. नामांकन से वंचित हजारों छात्र परेशान हैं तो उनके समर्थन में छात्र संगठन आये दिन आंदोलन कर रहे हैं.