दरभंगाः लॉ की पढ़ाई के लिए उत्तर बिहार के प्रमुख संस्थानों में शुमार दरभंगा के सीएम लॉ कॉलेज में एलएलएम कोर्स शुरू होने की उम्मीद जगी है. इस कोर्स की मांग यहां के छात्र सालों से कर रहे थे. विश्वविद्यालय की सीनेट ने कॉलेज के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.
एलएनएमयू विश्वविद्यालय के कुलपति ने यहां एलएलएम और 5 साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स शुरू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट के बाद इस पर फैसला होगा.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: एफआईआर वापस लें नहीं तो कुलसचिव के मुंह पर पोत देंगे कालीख
छात्रों को है एलएलएम की पढ़ाई की उम्मीद
सीएम लॉ कॉलेज के छात्र सुधीर कुमार यादव ने कहा कि सीएम लॉ कॉलेज उत्तर बिहार के कई जिलों के छात्रों के लिए लॉ की पढ़ाई का प्रमुख संस्थान रहा है. यहां से एलएलबी की डिग्री लेकर छात्रों को उम्मीद होती है कि वे एलएलएम की पढ़ाई भी यहां से कर सकें. लेकिन ऐसी सुविधा यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां एलएलएम और 5 साल के बीए एलएलबी कोर्स की शुरुआत हो जाए तो छात्रों को काफी सुविधा होगी.
'सीएम लॉ कॉलेज में एलएलएम की पढ़ाई का प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजा गया था जिसे ने सीनेट की मंजूरी मिल गई है. अब राजभवन की ओर से आदेश मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है'. डॉ. बदरे आलम, प्रधानाचार्य, सीएम लॉ कॉलेज
प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि राजभवन को कॉलेज के संसाधनों की रिपोर्ट विवि की ओर से भेजनी होती है, जो अब तक भेजी नहीं गई है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: LNMU में कोरोना का कहर, 5 कर्मियों के संक्रमित होने पर 25 अप्रैल तक विवि बंद
विवि में की जा रही छात्रों के लिए नई व्यवस्था
विवि के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि वे विश्वविद्यालय में ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जो छात्र यहां एक बार नामांकन कराए वह यूजीपीजी और रिसर्च तक का पाठ्यक्रम यहां से करके डिग्री लेकर निकले.