दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिले में कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगे हैं. इसके लिए बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है और लक्षण पाए जाने में उन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. उन्होंने रविवार रात को 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दिए, टॉर्च या फ्लैश लाइट जलाने के पीएम के आह्वान को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह निर्देश दिया है कि 5 अप्रैल के रात्रि 9 बजे घरेलू उपयोग में लाये जा रहे बिजली की लाइटों को बंद रखा जा सकता है. लेकिन सार्वजनिक स्थलों और आपातकालीन सेवा में लाइटें जलती रहेंगी.
किया गया मॉक-ड्रिल
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को सावधानी पूर्वक हैंडल करने के लिए जिला अतिथि गृह में एक मॉक-ड्रिल किया गया. अतिथि गृह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस मॉक-ड्रिल का जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इसमें यह देखा गया कि अगर कोरोना का कोई मरीज है तो उसे अस्पताल लाने में कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि दूसरे लोगों में संक्रमण न फैले.
जिले में बने हैं 181 क्वारंटीन सेंटर
जिलाधिकारी का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए 181क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें कुल 2114 अप्रवासी मजदूर और दूसरे व्यक्ति ठहरे हुए हैं. विलेज क्वारंटीन केंद्रों में सबसे अधिक बिरौल, कुशेश्वरस्थान और कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 18 केन्द्र शामिल हैं. जिसमें सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.