दरभंगा: केवटी प्रखंड (Keoti Block Darbhanga) के कोठिया में बागमती नदी (Bagmati River) पर बना बांध दो दिन पहले टूट गया था. अब यह पानी दरभंगा शहर में प्रवेश कर रहा है. बाढ़ (Flood In Darbhanga) का पानी तेजी से शहर के वार्ड नंबर 1, 2 और 3 में फैल रहा है. इसकी वजह से इन वार्डों से होकर मुख्य सड़क तक जाने वाला रास्ता बंद हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Flood In Darbhanga: प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची NDRF की टीम, पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा
लोगों को डर है कि पानी बढ़ने से उनके घरों में भी बाढ़ का पानी घुस जाएगा. जिससे उन्हें घर छोड़ कर सड़क पर शरण लेनी पड़ेगी. लोगों का आरोप है कि न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन के किसी अधिकारी ने अब तक उनकी सुध ली है.
2 दिन से पानी शहर के वार्ड नंबर 2 से होते हुए 1 और 3 में घुस रहा है. हर साल शहर के इस इलाके में बाढ़ आती है लेकिन इसे रोकने का स्थाई उपाय नहीं किया जाता है. बाढ़ के समय में अधिकारी आकर जैसे-तैसे सड़क की मरम्मत कर जाते हैं और फिर अगले साल यह सड़क पानी में खराब हो जाती है.- सविता देवी, वार्ड नंबर 2 निवासी
बता दें कि दरभंगा के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले के हायाघाट, हनुमाननगर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और केवटी के 27 पंचायतें बाढ़ प्रभावित हैं. इनमें 8 पंचायत पूर्णतः एवं 19 पंचायत अंशतः प्रभावित हैं. कुल 79 गावों के 58 हजार लोग बाढ़ प्रभावित हैं.
'केवटी में एक छोटा बांध टूटने के कारण शहर में बाढ़ का इतना पानी घुस चुका है. अगर बड़ा बांध टूटता है तो और तबाही मचेगी. पिछले साल भी यहां बाढ़ आई थी और इलाके के लोगों ने नगर निगम से इसे रोकने का उपाय करने की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.'- पीयूष कुमार, वार्ड नंबर 1 के निवासी
'बागमती नदी का पानी हर साल शहर के कई इलाकों में घुस जाता है. बाढ़ से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. शहर का मुख्य सड़क भी पानी में डूब चुका है. जिसकी वजह से यहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.'- लक्ष्मी मंडल, वार्ड नंबर 2 के निवासी
बांध टूटने से दरभंगा शहर में पानी प्रवेश कर गया है. अगर इसकी मरम्मत जल्द नहीं की गयी तो दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड समेत दरभंगा हवाई अड्डे (Darbhanga Airport) पर भी खतरा बढ़ सकता है.