दरभंगा: राज परिवार(दरभंगा) हमेशा से गरीबों और आम लोगों के लिए काम करने वाले राजघराने के रूप में पूरे देश में जाना जाता रहा है. अब एक बार फिर से राज परिवार के लोग दरभंगा के गरीबों और दिव्यांगों की मदद के लिए सामने आए हैं.
महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंगों का वितरण किया जा रहा है. इसी के तहत महाराजा कामेश्वर सिंह के पोते राजकुमार कपिलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी कविता सिंह और उनके पुत्र ने रामबाग पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया.
क्या कहते हैं राजकुमार कपिलेश्वर सिंह
इस मौके पर राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से गरीबों के लिए काम करता रहा है. उन्होंने कहा कि अभी 26 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है. जल्द ही दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके दरभंगा नहीं रहने के बाद भी यह काम बदस्तूर जारी रहेगा. राजकुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से वे गरीबों की सेवा के लिए काम करते रहेंगे.
बता दें कि राज परिवार दरभंगा राज की धरोहरों को संरक्षित करने और राज परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम कर रहा है. इसके तहत राज किला के भीतर के सरोवर के किनारे कॉटेज बनाने की योजना है. साथ ही दरभंगा और राजनगर के मंदिरों और ऐतिहासिक भवनों के जीर्णोद्धार की योजना है.