दरभंगा: जिले के सबसे बड़े अस्पताल DMCH में 'कंगारू मदर केयर' वार्ड खोला जा रहा है. इसका उद्धाटन इसी महीने दूसरे सप्ताह में किया जाएगा. इस वार्ड के खुलने से मां खुद ही अपने प्रीमेच्योर नवजात बच्चों का इलाज कर पाएंगी.
बता दें कि डीएमसीएच उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है. अस्पताल शिशु रोग विभाग में 9 सितंबर को कंगारू मदर केयर वार्ड का किया जा रहा है. इस ट्रीटमेंट से प्रीमेच्योर बच्चों के मृत्यु दर में कमी आएगी. समय से पूर्व जन्मे बच्चों को मां अपने सीने से सटाकर रखेंगी. इससे एक ओर मां का तनाव कम होगा तथा दूसरी ओर बच्चे भी जल्द स्वस्थ होंगे.
KMC से जच्चा-बच्चा दोने रहेंगे स्वस्थ
प्रीमेच्योर बच्चों की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में बच्चे का इलाज महीनों तक चलता रहता है. कंगारू ट्रीटमेंट के जरिए कई प्रीमेच्योर बच्चों का इलाज एक साथ और जल्दी किया जाएगा. इस ट्रीटमेंट के तहत मां को नवजात को अपने सीने से सटाकर रखना होता है. इससे मां का तनाव कम होता है और दूध भी ज्यादा मात्रा में बनता है. जिससे स्तनपान कर बच्चा जल्दी स्वस्थ हो सकेगा.
डिजिटल इक्विमेंट वर्क्स से हो रहा काम
अस्पताल में नए वार्ड की तैयारियां जोरों पर है. वार्ड में सामानों को इंस्टॉल करवाया जा रहा है. इस कार्य के इंजीनियर सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड में बेबी के आराम से लेकर ब्रेस्ट फीडिंग तक की सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. यहां बेड के साथ कुर्सियां भी लगायी जाएंगी ताकि यहां पर रहने वाली मां को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.
क्या कहते हैं अधिकारी
शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के एन मिश्रा ने कहा कि कंगारू ट्रीटमेंट वार्ड का काम अंतिम चरण में है. इस वार्ड से उन बच्चों को ज्यादा फायदा होगा, जो समय से पहले पैदा होते हैं. ऐसे बच्चों को हाइपोथर्मिया से बचाना होता है. इसमें बच्चे को गर्म रखना पड़ता है. इसके लिए हमारे पास वार्मर मशीन है. वहीं उन्होंने कहा कि इस ट्रीटमेंट से है. इससे बच्चे का हृदय मजबूत होगा और उन्हें बेहतर नींद आएगी. साथ हीं कंगारू ट्रीटमेंट से प्रीमेच्योर बच्चे की मृत्यु दर में भी कमी आएगी.