ETV Bharat / state

दरभंगा: पाणिनी व्याकरण पर शास्त्रार्थ का आयोजन, कई विद्वानों ने लिया हिस्सा

विवि में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर विद्वान श्रीधर मिश्र और प्रियव्रत मिश्र के बीच पाणिनी के व्याकरण पर शास्त्रार्थ हुआ. जिसे देखने के लिये नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे थे.

संस्कृत सप्ताह
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:26 AM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया है. मिथिला में करीब सात सौ साल पुरानी आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र की शास्त्रार्थ परंपरा को जीवित किया गया है. विवि में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर जयपुर से आये विद्वान श्रीधर मिश्र और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्रियव्रत मिश्र के बीच पाणिनी के व्याकरण पर शास्त्रार्थ हुआ. जिसे देखने के लिये नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे थे. विवि में संस्कृत सप्ताह 22 अगस्त तक चलेगी.

organizing debate
शास्त्रार्थ का आयोजन

'आत्मा' विषय पर शास्त्रार्थ का आयोजन
विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा प्राचीन काल से ही है. अब यह लुप्त होती जा रही है. इसे पुनर्जीवित करने के लिए विवि ने कई कदम उठाए है. हाल ही में बिहार के राजभवन में देश भर के संस्कृत के विद्वानों को आमंत्रित कर शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया था. प्रो. झा ने बताया कि रविवार को विवि में 'आत्मा' विषय पर होने वाले शास्त्रार्थ को देखने के लिए पटना हाइकोर्ट के तीन न्यायाधीश विवि आ रहे है.

Interpretation between scholar Sridhar Mishra and Priyavrat Mishra
विद्वान श्रीधर मिश्र और प्रियव्रत मिश्र के बीच शास्त्रार्थ

संयुक्त बिहार का एकमात्र संस्कृत विवि
बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की स्थापना महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी. यह संयुक्त बिहार का एकमात्र संस्कृत विवि रहा है. यहां पीजी और पीएचडी स्तर की संस्कृत के विभिन्न विषयों की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है. शास्त्रार्थ की परंपरा को खत्म होते देख और संस्कृत की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विवि ने शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया है.

संस्कृत वि.वि में शास्त्रार्थ का आयोजन

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया है. मिथिला में करीब सात सौ साल पुरानी आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र की शास्त्रार्थ परंपरा को जीवित किया गया है. विवि में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर जयपुर से आये विद्वान श्रीधर मिश्र और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्रियव्रत मिश्र के बीच पाणिनी के व्याकरण पर शास्त्रार्थ हुआ. जिसे देखने के लिये नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे थे. विवि में संस्कृत सप्ताह 22 अगस्त तक चलेगी.

organizing debate
शास्त्रार्थ का आयोजन

'आत्मा' विषय पर शास्त्रार्थ का आयोजन
विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा प्राचीन काल से ही है. अब यह लुप्त होती जा रही है. इसे पुनर्जीवित करने के लिए विवि ने कई कदम उठाए है. हाल ही में बिहार के राजभवन में देश भर के संस्कृत के विद्वानों को आमंत्रित कर शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया था. प्रो. झा ने बताया कि रविवार को विवि में 'आत्मा' विषय पर होने वाले शास्त्रार्थ को देखने के लिए पटना हाइकोर्ट के तीन न्यायाधीश विवि आ रहे है.

Interpretation between scholar Sridhar Mishra and Priyavrat Mishra
विद्वान श्रीधर मिश्र और प्रियव्रत मिश्र के बीच शास्त्रार्थ

संयुक्त बिहार का एकमात्र संस्कृत विवि
बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की स्थापना महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी. यह संयुक्त बिहार का एकमात्र संस्कृत विवि रहा है. यहां पीजी और पीएचडी स्तर की संस्कृत के विभिन्न विषयों की पढ़ाई निःशुल्क कराई जाती है. शास्त्रार्थ की परंपरा को खत्म होते देख और संस्कृत की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विवि ने शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया है.

संस्कृत वि.वि में शास्त्रार्थ का आयोजन
Intro:दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि ने मिथिला में करीब सात सौ साल पुरानी आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र की शास्त्रार्थ परंपरा को जीवित किया है। विवि में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर जयपुर से आये विद्वान श्रीधर मिश्र और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के प्रियव्रत मिश्र के बीच पाणिनी के व्याकरण पर शास्त्रार्थ हुआ। इसे देखने के लिये नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे थे। विवि में संस्कृत सप्ताह 22 अगस्त तक चलेगा।


Body:विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परंपरा प्राचीन काल से ही है। अब यह लुप्त हो रही है। इसे पुनर्जीवित करने के लिये विवि ने कई कदम उठाए हैं। हाल ही में बिहार के राजभवन में देश भर के संस्कृत के विद्वानों को आमंत्रित कर शास्त्रार्थ का आयोजन हुआ था। उन्होंने कहा कि रविवार को विवि में 'आत्मा' विषय पर होने वाले शास्त्रार्थ को देखने के लिए पटना हाइकोर्ट के तीन न्यायाधीश संस्कृत विवि आ रहे हैं।


Conclusion:बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की स्थापना महाराजा कामेश्वर सिंह ने की थी। यह संयुक्त बिहार का एकमात्र संस्कृत विवि रहा है। यहां पीजी और पीएचडी स्तर की संस्कृत के विभिन्न विषयों की पढ़ाई निःशुल्क होती है। हाल के वर्षों में संस्कृत की कम होती लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए विवि ने कई उपाय किये हैं। शास्त्रार्थ की परंपरा को जीवित करना उन्हीं में से एक है।

बाइट 1- प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति, केएसडीएसयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.