दरभंगा: एम्स निर्माण को लेकर डीएमसीएच में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे बैठक कर रहे थे. इस बीच अचानक हड़ताल पर गए डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पहुंच गए. घंटो इंतजार के बाद आखिरकार मंत्री ने पांच छात्रों को अंदर बुलाकर उनसे बात की और मेडिकल छात्रों की समस्या सुनी, लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद छात्र बाहर आए और कहा मंत्री ने किसी प्रकार का ठोस जबाब नहीं दिया. वहीं, जब तक हमलोगों की मांगे पूरी नहीं होती, तबतक कार्य वहिष्कार जारी रहेगा.
सरकार हमारी मांगो को कर रही है नजर अंदाज
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात कर लौटे दरभंगा मेडिकल कॉलेज के जेडीए अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना के वक्त हमलोगों ने खुलकर साथ दिया. जब चुनाव खत्म हो गया, सभी चीजें समान हो चला है, आपने अपने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया. उसके बाद भी हमारी बातों को नजरअंदाज करते रहे हैं. कहते हैं आपकी मांगे पूरी होने में 2 से 3 महीने का वक्त लगेगा. इसीलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती, तबतक हमलोग कार्य बहिष्कार करेंगे.
कोविड और अन्य कारणों से हुआ विलंब
केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांगो को हमने भी सुना है. उनकी कुछ बातें वाजिद है. कोविड और अन्य कारणों से विलंब हुआ है. इस कार्य को कई प्रकार की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, उसी प्रक्रिया में कार्य चल रहा है. जैसा कि स्पेशल सेक्रेटरी ने हमें बताया है. मुझे लगता है कि जल्द ही इनलोगों का समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.