ETV Bharat / state

दरभंगा : क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में रही लापरवाही, अवर न्यायाधीश ने जताई चिंता

क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही शिकायत लगातार आ रही है. लोगों का कहना है कि मेडिकल टीम स्क्रीनिंग तक नहीं करती.

judge
judge
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:10 AM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के सरकार के निर्देश पर जिले में 192 क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाए गए हैं. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार इसका जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने जिले के हनुमान नगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्थित क्वॉरेंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया.

'खानापूर्ति कर रही मेडिकल टीम'

क्वॉरेंटाइन किये जा रहे व्यक्तियों से रहन-सहन, खान-पान और मिल रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछा. केन्द्रों पर रह रहे लोगों ने बताया गया कि मेडिकल टीम आती है और सिर्फ पूछताछ कर चली जाती है. किसी प्रकार की कोई स्क्रीनिंग नहीं होती.

judge
अवर न्यायाधीश ने क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का किया निरीक्षण


'दिखाए जा रहे मरीजों के गलत आंकड़े'

वहीं, दीपक कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन केन्द्र मध्य विद्यालय रामपुर डिह में कुल सात व्यक्ति पाए गए, जबकि रजिस्टर में नौ लोगों का नाम था. उसी प्रकार भवानीपुर स्थित सेन्टर के रजिस्टर में कुल व्यक्तियों की संख्या तीस पाई गई, जबकि जिला आपदा प्रबंधन की सूची में कुल संख्या सैंतीस है. वहीं मेडिकल टीम के रजिस्टर में सिर्फ उन्नतीस लोगों का नाम अंकित था. इस सम्बन्ध में पूछने पर केन्द्र संचालक एवं मेडिकल टीम ने बताया कि शुरू में कुल सैंतीस व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में थे. बाद में कुछ लोग घर चले गए.

BDO को मिले सख्त निर्देश

सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जब इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कर दी. जिसके बाद बीडीओ को वास्तविक वस्तु स्थिति से जिला मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर मेरे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के सरकार के निर्देश पर जिले में 192 क्वॉरेंटाइन सेन्टर बनाए गए हैं. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार इसका जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने जिले के हनुमान नगर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्थित क्वॉरेंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया.

'खानापूर्ति कर रही मेडिकल टीम'

क्वॉरेंटाइन किये जा रहे व्यक्तियों से रहन-सहन, खान-पान और मिल रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछा. केन्द्रों पर रह रहे लोगों ने बताया गया कि मेडिकल टीम आती है और सिर्फ पूछताछ कर चली जाती है. किसी प्रकार की कोई स्क्रीनिंग नहीं होती.

judge
अवर न्यायाधीश ने क्वॉरेंटाइन सेन्टरों का किया निरीक्षण


'दिखाए जा रहे मरीजों के गलत आंकड़े'

वहीं, दीपक कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन केन्द्र मध्य विद्यालय रामपुर डिह में कुल सात व्यक्ति पाए गए, जबकि रजिस्टर में नौ लोगों का नाम था. उसी प्रकार भवानीपुर स्थित सेन्टर के रजिस्टर में कुल व्यक्तियों की संख्या तीस पाई गई, जबकि जिला आपदा प्रबंधन की सूची में कुल संख्या सैंतीस है. वहीं मेडिकल टीम के रजिस्टर में सिर्फ उन्नतीस लोगों का नाम अंकित था. इस सम्बन्ध में पूछने पर केन्द्र संचालक एवं मेडिकल टीम ने बताया कि शुरू में कुल सैंतीस व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में थे. बाद में कुछ लोग घर चले गए.

BDO को मिले सख्त निर्देश

सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जब इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर कर दी. जिसके बाद बीडीओ को वास्तविक वस्तु स्थिति से जिला मुख्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी क्वॉरेंटाइन केन्द्रों पर मेरे कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.