ETV Bharat / state

Lockdown Effect: अवर न्यायाधीश ने खानाबदोशों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का दिया निर्देश - judge directed to provide food to nomads

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में घुमंतू परिवारों के सामने रहने के साथ-साथ अब खाने-पीने का भी संकट आ खड़ा हुआ है.

खानाबदोश लोगों में बांटी गई राहत सामग्री
खानाबदोश लोगों में बांटी गई राहत सामग्री
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:38 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकार विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने गुरुवार को बहेड़ी प्रखंड के समधपुरा पंचायत स्थित जुड़िया चौक पर रह रहे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अपने घर आये मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

लॉकडाउन में फंसे हैं 50 बंजारा परिवार
दरअसल, प्राधिकार के विधिक स्वंय सेवक प्रेमनाथ सिंह की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे गए वीडियो क्लीप की जांच के लिए बहेड़ी प्रखंड के जुड़िया चौक पहुंचे. वहां उन्होंने बंजारों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद दीपक कुमार ने पाया कि वहां रह रहे लगभग 45 से 50 बंजारे लोग अपने घर परिवार को छोड़कर सड़क किनारे रह रहे हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो अपने जीविकोपार्जन के लिए दरभंगा आए थे. लेकिन, अचानक लॉकडाउन होने के बाद यहां फंस गए.

darbhanga
अवर न्यायाधीश ने अंचलाधिकारी को दिया निर्देश

अवर न्यायाधीश ने निजी कोष से उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
वहीं, दीपक कुमार ने कहा कि ये बंजारे लॉकडाउन से पहले जहां-तहां से मांग कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. लेकिन, अब इन्हें राशन के अभाव में खाने-पीने का संकट आ गया है. इनलोगों के पास ना तो कोई राशन कार्ड है और ना ही इनको कोई सरकारी सुविधा का लाभ मिल रहा है. ऐसे में इनलोगों के वर्तमान स्थिति को देखते हुए व्यक्तिगत प्रयास से अविलंब खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा की बहेड़ी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द ऐसे लोगों के लिए पॉलिथीन और आवश्यकतानुसार राशन की व्यवस्था करें.

दरभंगा: कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकार विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने गुरुवार को बहेड़ी प्रखंड के समधपुरा पंचायत स्थित जुड़िया चौक पर रह रहे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अपने घर आये मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

लॉकडाउन में फंसे हैं 50 बंजारा परिवार
दरअसल, प्राधिकार के विधिक स्वंय सेवक प्रेमनाथ सिंह की ओर से व्हाट्सएप पर भेजे गए वीडियो क्लीप की जांच के लिए बहेड़ी प्रखंड के जुड़िया चौक पहुंचे. वहां उन्होंने बंजारों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद दीपक कुमार ने पाया कि वहां रह रहे लगभग 45 से 50 बंजारे लोग अपने घर परिवार को छोड़कर सड़क किनारे रह रहे हैं. ये लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो अपने जीविकोपार्जन के लिए दरभंगा आए थे. लेकिन, अचानक लॉकडाउन होने के बाद यहां फंस गए.

darbhanga
अवर न्यायाधीश ने अंचलाधिकारी को दिया निर्देश

अवर न्यायाधीश ने निजी कोष से उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री
वहीं, दीपक कुमार ने कहा कि ये बंजारे लॉकडाउन से पहले जहां-तहां से मांग कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. लेकिन, अब इन्हें राशन के अभाव में खाने-पीने का संकट आ गया है. इनलोगों के पास ना तो कोई राशन कार्ड है और ना ही इनको कोई सरकारी सुविधा का लाभ मिल रहा है. ऐसे में इनलोगों के वर्तमान स्थिति को देखते हुए व्यक्तिगत प्रयास से अविलंब खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं, उन्होंने कहा की बहेड़ी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द ऐसे लोगों के लिए पॉलिथीन और आवश्यकतानुसार राशन की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.