दरभंगा (केवटी): कोरोना काल में प्रखंड का पचाढ़ी स्थान (मठ) प्रसिद्ध झूलन और मेला कार्यक्रम इस वर्ष फीका रहा. यहां के महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने परिसर में भीड़ जुटाना मुनासिब नहीं समझा. 15 दिनों तक भगवान की पूजा, अर्चना, आरती सामान्य ढंग से हुई. ऐतिहासिक झूलन समापन के बाद भगवान को विश्राम दिया गया.
इस अवसर पर चतुर्भुजी संप्रदाय के मिथिला आचार्य गद्दी महामंडलेश्वर श्री श्री 108 पचाढ़ी स्थान धाम के महंथ राम उदित दास (मौनी बाबा) ने एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व कल्याण की कामना किया. उन्होंने पचाढ़ी धाम में सावन मास की पूर्णिमा पर आचार्य सुधीर नाथ झा के देख-रेख में विशेष पूजन 'नमक चमक रुद्राभिषेक'' का आयोजन किया.
देश को कोरोनामुक्त बनाने की मांगी दुआ
बता दें कि इस दौरान वेद आश्रम लगमा के 5 छात्रों ने लगातार वेद पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इस विशेष पूजन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस कोरोना वैश्विक महामारी और इस बाढ़ रूपी आपदा से विश्व की आबादी को सुरक्षित और स्वस्थ रखें, ताकि मानव जीवन गतिमान रहे.