दरभंगा: कोरोना के संक्रमण के दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों के बीच मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसी निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिले के सभी 324 पंचायतों के माध्यम से 25 लाख 22 हजार 816 मास्क की मांग जीविका दीदी से की है. वहीं मास्क की आपूर्ति के लिए 1408 जीविका सदस्य लगातार मास्क निर्माण का कार्य कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें: शिवहर में जीविका दीदी ने मास्क का किया वितरण, लोगों को किया जा रहा जागरूक
प्रत्येक ग्रामीण परिवार को दिया जा रहा 6-6 मास्क
अब तक 11 लाख 2 हजार 13 मास्क का निर्माण जीविका दीदियों के माध्यम से किया जा चुका है. पंचायतों को 8 लाख 38 हजार 935 मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है. वर्तमान में जीविका के स्टॉक में 2 लाख 34 हजार 798 मास्क उपलब्ध है. इसके साथ ही मास्क वितरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से किया जा रहा है. प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 6-6 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना: बिहटा में जीविका दीदी कर रहीं विशेष प्रकार का मास्क तैयार, संक्रमण से लड़ने में है ज्यादा प्रभावी
परिवार के भरण-पोषण में मिल रही सहूलियत
कोरोना महामारी काल में मास्क निर्माण कार्य मिलने से जीविका दीदियां काफी राहत महसूस कर रही हैं. उन्हें प्रति मास्क 5 रुपये दिए जा रहे हैं. जिससे उन्हें प्रतिदिन अच्छी- खासी आमदनी हो रही है. इससे वे विपदा की घड़ी में अपने परिवार के भरण-पोषण में काफी सहूलियत मिल रही है.