ETV Bharat / state

मिथिला लोक उत्सव विवाद पर बोले बीजेपी MLA- कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए

मिथिला लोक उत्सव विवाद पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि सीमांकन नहीं करना चाहिए. कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:23 AM IST

दरभंगा: जिले में मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में दूर-दूर से पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि कलाकारों में भेद करना अच्छी बात नहीं है.

जीवेश मिश्रा ने कहा कि जब मिथिला राज की बात करते हैं, तो हम लोग किशनगंज से लेकर मोतिहारी तक का नक्शा दिखाते हैं. जब कलाकारों की बात आती है, तो मुजफ्फरपुर को मिथिला से बाहर कैसे कह देंगे? हम समझते हैं कि इसलिए मिथिला कमजोर हो रहा है. सीमांकन नहीं करना चाहिए. कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए.

बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा का बयान

ये भी पढ़ें: दरभंगा: दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की विधिवत शुरुआत

अमरनाथ गामी ने किया था विरोध
बता दें कि हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा और उन्हें ना मात्र भुगतान किए जाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि लोक उत्सव में 40 लाख की राशि खर्च किया जाता है. लेकिन अधिकांश धन बाहरी कलाकारों के भुगतान में खर्च किया जा रहा है.

दरभंगा: जिले में मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में दूर-दूर से पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि कलाकारों में भेद करना अच्छी बात नहीं है.

जीवेश मिश्रा ने कहा कि जब मिथिला राज की बात करते हैं, तो हम लोग किशनगंज से लेकर मोतिहारी तक का नक्शा दिखाते हैं. जब कलाकारों की बात आती है, तो मुजफ्फरपुर को मिथिला से बाहर कैसे कह देंगे? हम समझते हैं कि इसलिए मिथिला कमजोर हो रहा है. सीमांकन नहीं करना चाहिए. कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए.

बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा का बयान

ये भी पढ़ें: दरभंगा: दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की विधिवत शुरुआत

अमरनाथ गामी ने किया था विरोध
बता दें कि हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा और उन्हें ना मात्र भुगतान किए जाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि लोक उत्सव में 40 लाख की राशि खर्च किया जाता है. लेकिन अधिकांश धन बाहरी कलाकारों के भुगतान में खर्च किया जा रहा है.

Intro:मिथिला लोक उत्सव पे स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा एवं उन्हें नाम मात्र भुगतान किए जाने के विरोध में शनिवार को हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने मिथिला लोक उत्सव के आयोजन स्थल नेहरू स्टेडियम के गेट पर सांकेतिक धरना देते हुए कहा था कि लोक उत्सव में 40 लाख की राशि खर्च किया जाता है। लेकिन अधिकांश धन बाहरी कलाकारों के भुगतान और टेंट पंडाल बिजली बत्ती व अन्य साज-सज्जा पर खर्च किया जाता है। जिस पर भाजपा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता जिवेश मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए। सब हमारे हैं सबके हम हैं इसी भाव से काम को करना चाहिए और अपने मन की बात अगर कुछ है तो निश्चित रूप से आयोजक समिति के सामने रखना चाहिए।


Body:वही प्रदेश प्रवक्ता सह जाले विधानसभा के भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि मिथिला राज की बात करते हैं हम लोग तो किशनगंज से लेकर आगे मोतिहारी तक नक्शा दिखाते हैं और जब कलाकार की बात आती है तो मुजफ्फरपुर को मिथिला से बाहर कैसे कह देंगे ऐसा जी देरू पर नहीं करना चाहिए और हम समझते हैं इसीलिए मिथिला कमजोर हारा हो रहा है होता है आप सीमांकन मत कीजिए।


Conclusion:वहीं उन्होंने जदयू विधायक अमरनाथ गामी को नसीहत देते हुए कहा कि आप सीमांकन मत कीजिए दरभंगा मधुबनी में निवेश उत्पाद मत कीजिए सहरसा सुपौल में विदेश उत्पन्न मत कीजिए सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर को भी चला चल से अलग मत कीजिए सब को समेट कर के मिथिला की बात कीजिए हम समझते हैं कि आपकी ताकत बदलेगी और निश्चित रूप से लोग भी इसको सराहेगे।

Byte -----------------

जीवेश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सह जाले विधानसभा के भाजपा विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.