दरभंगा: जिले में मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में दूर-दूर से पहुंचे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि कलाकारों में भेद करना अच्छी बात नहीं है.
जीवेश मिश्रा ने कहा कि जब मिथिला राज की बात करते हैं, तो हम लोग किशनगंज से लेकर मोतिहारी तक का नक्शा दिखाते हैं. जब कलाकारों की बात आती है, तो मुजफ्फरपुर को मिथिला से बाहर कैसे कह देंगे? हम समझते हैं कि इसलिए मिथिला कमजोर हो रहा है. सीमांकन नहीं करना चाहिए. कलाकारों में विभेद उत्पन्न नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव की विधिवत शुरुआत
अमरनाथ गामी ने किया था विरोध
बता दें कि हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा और उन्हें ना मात्र भुगतान किए जाने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा था कि लोक उत्सव में 40 लाख की राशि खर्च किया जाता है. लेकिन अधिकांश धन बाहरी कलाकारों के भुगतान में खर्च किया जा रहा है.